‘MP में कभी भी लागू हो सकता है NRC…’, मुस्लिम धर्म गुरु का लेटर वायरल, समुदाय के लोगों से की दस्तावेज तैयार करने की अपील

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती-ए-आजम डॉ. मौलाना मुसाहिद रजा का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुसलमानों को सभी पहचान संबंधित दस्तावेजों को सुधरवाने की अपील की है.
nrc

फाइल इमेज

Jabalpur News: बिहार में मतदाता सूची शुद्धिकरण के नाम पर चल रहे अभियान ने पूरे मुस्लिम समुदाय को चिंता में डाल दिया है. इसी के चलते मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम डॉ. मौलाना मुसाहिद रजा ने मुस्लिम समुदाय के लिए एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती ए आजम डॉ. मौलाना मुसाहिद रजा ने मुसलमानों को सभी पहचान संबंधित दस्तावेजों को सुधरवाने की अपील की है. अब यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र

सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र को 16 जुलाई 2025 का बताया जा रहा है. पत्र में सभी मुसलमानों से अपनी नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज पहले से तैयार रखने की सलाह दी गई है. मुफ्ती-ए-आजम डॉ. मौलाना मुसाहिद रजा ने अपने पैगाम में कहा कि हमारे देश हिंदुस्तान में NRC की जांच जोर-शोर से चल रही है, जिसका हल्ला पहले भी हो चुका है. NRC, CAA और NPR के मुद्दों पर भाजपा सरकार बहुत गंभीरता से विचार कर रही है.

‘मध्य प्रदेश में NRC कभी भी शुरू हो सकता है’

उन्होंने कहा कि हमें यह बात दिमाग में बिठाकर सतर्क रहना होगा क्योंकि हमारा नाम हर सूची में सबसे पहले रखा गया है. मध्य प्रदेश में NRC कभी भी शुरू हो सकती है इसलिए हमें अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार करने होंगे. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या सुस्ती हमारे और हमारे बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘ऐसे लोगों के हाथ-पैर और प्रजनांग काट देना चाहिए…’, धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा पर भड़कीं उषा ठाकुर

मौलाना ने की अपील

मौलाना ने अपील की है कि ‘काल करे सो आज’ की तर्ज पर तुरंत नीचे दिए गए दस्तावेज पूरे कर लें. इनमें जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक (जिसकी केवाईसी पूरी हो) और बिजली बिल शामिल हैं. पत्र में जोर दिया गया कि प्रत्येक मुस्लिम पुरुष और महिला के पास ये दस्तावेज सही जन्मतिथि और नाम की सही वर्तनी के साथ होने चाहिए. इसके अलावा, निकाहनामा (विवाह प्रमाण पत्र), डोमिसाइल (मूल निवासी प्रमाण पत्र), आय प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र (माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी आदि जो इस दुनिया में नहीं हैं) और संपत्ति के दस्तावेज भी तैयार करने की सलाह दी गई है.

ज़रूर पढ़ें