Jabalpur: पत्नी ने पति को लगाया 38 लाख का चूना! सरकारी नौकरी के लिए बॉयफ्रेंड के साथ ऐसे रची साजिश
जबलपुर में पत्नी ने पति को लगाया 38 लाख का चूना!
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने पति को 38 लाख रुपये का चूना लगा दिया और जेवर भी चुरा ले गई. पत्नी ने इस पूरी घटना को बॉयफ्रेंड के साथ अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पीड़ित पति आदित्य मिश्र की शादी की नरसिंहपुर की निवासी पूजा दुबे से हुई. शादी के बाद कुछ समय तक सबकुछ ठीक रहा. कुछ दिनों बाद पूजा का बॉयफ्रेंड आकाश नेमा ने घर पर आना-जाना शुरू कर दिया. पूजा ने उसे मुंहबोला भाई बताया.
पति ने ट्रांसफर किए 38 लाख रुपये
पूजा ने यह कहकर ससुर और पति पर दबाव बनाया कि आकाश की बड़े अधिकारियों से अच्छी पहचान है. वो शिक्षा विभाग में नौकरी लगवा देगा. ससुर ने इस बात साफ इनकार कर दिया. वहीं पति आदित्य ने पिता की बात ना मानते हुए चुपके से आकाश के खाते में 38 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. ये पैसे 17 अगस्त 2022 से 7 जुलाई 2024 तक ट्रांसफर किए गए.
ये भी पढ़ें: 25 फरवरी से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, इंदौर-भोपाल हाईवे पर सुबह 6 बजे से रहेगा डायवर्जन
20 फरवरी को गई शिकायत
पीड़ित पति जब जबलपुर के मदन महल पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई तब मामला सामने आया. पुलिस ने नरसिंहपुर से पत्नी के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.
गोल्ड लोन लेने गए तब पता चला सोना नकली है
पूजा के ससुर अपनी पत्नी के गहने लेकर बैंक पहुंचे. जहां उन्हें गोल्डलोन लेना था. इसके लिए जांच की गई पता चला कि जेवर नकली हैं. घर पहुंचने पर उन्होंने बहू से जेवर मांगे तो उसने कहा मायके में रखे हैं. इसके बाद वहां जेवर लाने को कहा. बात ना बढ़े इसलिए उसे नरसिंहपुर भेज दिया गया.
बाद में जब पति ने पूजा को कॉल किया तो बंद मिला. बॉयफ्रेंड का कॉल भी बंद मिला. पति को यहीं से शक होने के बाद शिकायत दर्ज कराई.