इंदौर के बाद अब जबलपुर… जिला अस्पताल के ICU वार्ड में मरीज के बेड पर घूम रहे चूहे, VIDEO वायरल

Jabalpur: जबलपुर जिला अस्पताल के ICU वार्ड में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां मरीज के बेड के आसपास चूहे घूमते हुए नजर आए, जिन्हें परिजनों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
jabalpur_viral_video

जबलपुर जिला अस्पताल का वीडियो वायरल

Jabalpur News: जबलपुर जिला अस्पताल के ICU वार्ड में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां मरीज के बेड के आसपास चूहे घूमते हुए नजर आए, जिन्हें परिजनों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

जबलपुर जिला अस्पताल के ICU वार्ड में चूहे

जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया अस्पताल में ICU वार्ड में चूहों का आतंक देखने को मिला है. वार्ड में बड़ी संख्या में चूहे घूमते हुए नजर आ रहे हैं. हद तो तब हो गई जब वहां भर्ती मरीज के बेड और आसपास चूहों को देखकर परिजनों ने वीडियो बना लिया.

मरीजों की जान से खिलवाड़

इस वीडियो ने जिला अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ और बड़ी लापरवाही की पोल खोल दी है. वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिला अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है, जिस वजह से चूहे आए होंगे. साथ ही वीडियो सामने आने के बाद जांच की बात कही है.

इससे पहले भी जबलपुर में सरकारी अस्पातलों में गंभीर लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: चिमटा वाले बाबा से लेकर IIT वाले बाबा तक… इस साल महाकुंभ में छाए रहे ये बाबा

इंदौर के MY अस्पताल में नवजात शिशुओं को चूहों ने कुतरा

जबलपुर से पहले इंदौर के MY (महाराजा यशवंतराव) अस्पताल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. सितंबर 2025 में MY अस्पताल में चूहों ने दो नवजात शिशुओं को कुतर दिया था, जिस वजह से दोनों मासूमों की मौत हो गई थी. यह घटना सामने आने के बाद न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया था. इस मामले में हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा था. जांच के बाद अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की गई. साथ ही साथ दोषियों को निलंबित किया गया.

ज़रूर पढ़ें