Jabalpur: महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत
जबलपुुर में दर्दनाक हादसा
Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज गए श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही ट्रैवलर की NH-30 पर ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. ट्रैवलर में कई लोग फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
जबलपुर में श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस का एक्सीडेंट
जबलपुर-कटनी मार्ग पर मंगलवार सुबह सिहोरा के पास NH-30 के मोहला बरगी में दर्दनाक हादसा हो गया. प्रयागराज से आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
रॉन्ग साइड पर आए ट्रक ने मारी टक्कर
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए जबलपुर ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ट्रैवलर बस प्रयागराज से लौट रही थी. श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज गए थे. वहां से वापसी के दौरान सिहोरा के पास NH-30 के मोहला बरगी में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक से ट्रैवलर की टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग बस में फंस गए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेसक्यू जारी है.
ये भी पढ़ें- Indore: APAAR आईडी बनवाने के लिए आधार सेंटर पर लग रही लंबी कतार, 8.5 लाख छात्रों को मिला मात्र एक महीने का समय
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को कॉल कर हादसे की जानकारी दी गई है. गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है.
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ है. जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.
एक कार भी टकराई
बताया जा रहा है कि ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर के बाद सामने से आ रही एक कार भी दोनों वाहनों से टकरा गई. गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे.