बॉलीवुड के बाद टॉलीवुड की पसंद बनी ‘संस्कारधानी’, जबलपुर में शुरू हुई तेलुगू मूवी ‘धलम मुलम’ की शूटिंग
जबलपुर में तेलुगु फिल्म की शूटिंग
Jabalpur: बॉलीवुड के बाद अब टॉलीवुड इंडस्ट्री भी मूवी शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश में इंट्रेस्ट दिखाने लगी हैं. ‘संस्कारधानी’ के नाम से मशहूर जबलपुर शहर फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा है. हाल ही में जबलपुर में दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. शहर की अलग-अलग लोकेशंस पर तेलुगू फिल्म ‘धलम मुलम’ की शूटिंग होगी. इसके लिए हैदराबाद से करीब 70 लोगों की टीम जबलपुर पहुंची है. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी रोल प्ले करने का मौका मिलेगा.
जबलपुर में तेलुगू मूवी ‘धलम मुलम’ की शूटिंग
जबलपुर में अलग-अलग लोकेशंस पर होगी तेलुगू फिल्म धलम मुलम की शूटिंग शुरू हो गई है. पूरी फिल्म जबलपुर में ही शूट की जाएगी. इस मूवी में साउथ के सुपर स्टार जेडी चक्रवर्ती मुख्य किरदार में हैं. उनके साथ करीब 70 लोगों की टीम हैदराबाद से जबलपुर आई है.

30 दिनों तक होगी शूटिंग
जबलपुर की अलग-अलग लोकेशंस पर 30 दिनों तक इस मूवी की शूटिंग होगी. जेडी चक्रवर्ती शूट के लिए जबलपुर में 30 दिनों तक रहेंगे. इस मूवी की शूटिंग के जरिए जबलपुर के 12 से ज्यादा स्थानीय कलाकार और 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है.
जबलपुर में फिल्म सिटी बन सकती है…
एक्टर जेडी चक्रवर्ती ने कहा- ‘फिल्म के निर्माता अगर हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी छोड़कर जबलपुर में फिल्म शूट कर रहे हैं इसका मतलब साफ की जबलपुर में फिल्म सिटी बन सकती हैं.’ जेडी चक्रवर्ती ने जबलपुर की प्राकृतिक खूबसूरती और स्थानीय लोगों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि केवल शहर की खूबसूरती ही फिल्म शूट के लिए पर्याप्त नहीं होता है. शहर का व्यवहार भी मायने रखता है और जबलपुर में तो प्राकृतिक संसाधन और लोगों के मददगार व्यवहार भरपूर है इसलिए जबलपुर में फिल्मों की शूटिंग आने वाले समय में और भी ज्यादा बढ़ेगी.
डंकी, अशोका, गदर फिल्मों की भी हुई है शूटिंग
जबलपुर में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. इनमें कुछ समय पहले ही रीलिज हुई शाहरुख खान की फिल्म डंकी, मोहन जोदाड़ो, अशोका, गदर: एक प्रेम कथा, लगान, मोहर और सत्यम शिवम सुंदरम समेत कई फिल्में शामिल हैं.