MP News: जबलपुर में नर्मदा नदी पर निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग गिरी, हादसे में 1 मजदूर की मौत, दो घायल

MP News: जबलपुर में निर्मित मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड के एक निर्माणाधीन ब्रिज पर हादसा हो गया. ललपुर स्थित नर्मदा नदी के ऊपर बनने वाला पुल का एक पिलर निर्माण के दौरान सपोर्ट के लिए लगाई गई सेंट्रिंग गिर गई.
Jabalpur under construction bridge centering collapsed one died

जबलपुर में निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग गिरी, हादसे में एक की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार (25 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया. नर्मदा नदी पर निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग (Centering) टूटकर गिर गई. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का मेडिकल अस्पताल में इलाज जारी है.

रिंग रोड के लिए बनाया जा रहा पुल

जबलपुर में निर्मित मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड के एक निर्माणाधीन ब्रिज पर हादसा हो गया. ललपुर स्थित नर्मदा नदी के ऊपर बनने वाला पुल का एक पिलर निर्माण के दौरान सपोर्ट के लिए लगाई गई सेंट्रिंग गिर गई. इस हादसे में काम कर रहे एक मजदूर की जहां मौत हो गई तो वहीं दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.

100 फीट ऊंचे पिलर से नीचे गिरे मजदूर

हादसा जबलपुर मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर घटित हुआ है. जहां रिंग रोड के तहत ललपुर स्थित नर्मदा घाट पर तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबा एक ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इस ब्रिज के एक पिलर में कांक्रीट डालने के दौरान दोनों तरफ बैलेंस नहीं बना और एक तरफ ज्यादा वजन होने की वजह से तकरीबन 100 फीट ऊंची पिलर से कंक्रीट समेत मजदूर नीचे गिर गए.

ये भी पढ़ें: MP News: सिंगरौली में खदान धंसने से 3 महिलाओं की मौत, 2 घायल; मिट्टी निकालते समय हुआ हादसा

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया

हादसे के बाद तत्काल मौके पर प्रशासन और पुलिस की आलाधिकारी पहुंचे. जिन्होंने घायल मजदूरों को मेडिकल अस्पताल रेफर कराया. हालांकि मालवे में किसी और मजदूर के दबे होने की आशंका के तहत तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई भी मलबे के नीचे दबा नहीं मिला.

ज़रूर पढ़ें