Jabalpur: विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर, बारिश से पहले बुजुर्ग विमला केवट को मिलेगा नया घर

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. विस्तार न्यूज की खबर के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' ने बुजुर्ग विमला केवट का नया घर बनाने का आदेश दिया है.
jabalpur_asar

विस्तार न्यूज की खबर का असर

Jabalpur (दुर्गेश साहू): मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. दो दिन पहले विस्तार न्यूज के शो ‘सीधे मुद्दे की बात’ में जिले की 75 साल की विमला केवट की कहानी को प्रमुखता से दिखाया गया था. विमला अपने टूटे-फूटे मकान में जिंदगी का संघर्ष कर रही हैं. आंधी-तूफान, तपती धूप या कड़कड़ाती ठंड हर मौसम में विमला और उनका दिव्यांग बेटा इस घर में रहने के लिए मजबूर था. विस्तार न्यूज द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने एक्शन लिया है. उनके आदेश पर नगर निगम के इंजीनियर और ठेकेदारों की टीम विमला के घर पहुंची है. अब जल्द ही उनका घर बनकर तैयार हो जाएगा.

जिंदगी का संघर्ष

मामला जबलपुर जिले के बेलबाग क्षेत्र का है. यहां रहने वाली विमला केवट 75 साल की हैं. 6 साल पहले उनके पति का निधन हो गया था. वह अपने दिव्यांग बेटे के साथ पैतृक घर में जिंदगी का संघर्ष कर रही हैं. बीते एक साल से उनके मकान की छत टूटी हुई है. पिछली बारिश में घर की छत पूरी तरह टूट गई थी. उनके हालात इतने खराब हैं कि वह घर की छत नहीं बनवा पा रही हैं. तपती धूप हो या कड़कड़ाती ठंड, आंधी-तूफान हो या तेज बारिश टूटी हुई छत वाले घर में रहना उनकी मजबूरी है.

600 रुपए की पेंशन

विमला की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि मात्र 600 रुपए पेंशन के भरोसे उनका जीवनयापन हो रहा है. समाजसेवियों की मदद से राशन-पानी का काम तो चल रहा है, लेकिन सर के ऊपर छत नहीं है. कई अधिकारियों से बात की गई लेकिन वह सिर्फ जायजा लेने पहुंचे और खाना पूर्ति करके चले गए. 10 से 15000 रुपए मुआवजा के लिए उन्हें साल भर बीतने के बाद भी परेशान होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Indore: BRTS में काम कर रही तुर्किए की कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन, मेयर के निर्देश पर ठेका रद्द

विस्तार न्यूज की खबर का असर

इस मामले को जब विस्तार न्यूज ने जबलपुर के महापौर जगत बहादुर ‘अन्नू’ के सामने रखा तो उन्होंने विमला केवट के परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था. दो दिन बाद ही इस खबर का बड़ा असर हुआ है. महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ के आदेश पर नगर निगम का अमला बुजुर्ग विमला के घर पहुंचा. नगर निगम के इंजीनियर और ठेकेदारों की टीम ने महिला के घर की नापजोख करके रिकॉर्ड किया. जल्द ही विमला का मकान बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘बच्चे-बूढ़े, नौजवान; किसी को नुकसान हुआ तो…’, फिर नजर आया पूर्व विधायक रामबाई का दबंग स्टाइल, VIDEO वायरल

विमला ने विस्तार न्यूज को कहा-धन्यवाद

खबर का असर होने के बाद विमला केवट ने विस्तार न्यूज को धन्यवाद कहा है. वह बहुत खुश हैं कि बारिश से पहले उनका घर बनकर तैयार हो जाएगा.

ज़रूर पढ़ें