Jabalpur News: पोस्टमार्टम से पहले मुर्दा हुआ जिंदा, डेथ सर्टिफिकेट भी दिया, मेडिकल अस्पताल का कारनामा

jabalpur news: मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने रात भर तो इलाज किया लेकिन तड़के तकरीबन 4.30 बजे परिजनों को इंद्रजीत कुमार की मौत होने की पुष्टि कर दी
Jabalpur's medical hospital declared a living patient as dead

जबलपुर के मेडिकल अस्पताल ने दी जिंदा मरीज को बताया मुर्दा

Jabalpur News: सरकारी अस्पतालों के हालात किसी से छिपे नहीं है लेकिन हद तो तब हो जाती है जब जिम्मेदार डॉक्टर ही जिंदा इंसान को भी मृत घोषित कर देते हैं. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां ठीक पोस्टमार्टम के पहले परिजनों को पता चला कि उनके मरीज की सांसे चल रही हैं और फिर इस पूरी लापरवाही का खुलासा हो सका.

मरीज की हो चुकी थी बाईपास सर्जरी

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में 26 जनवरी की देर रात गौरी घाट निवासी 66 साल के इंद्रजीत कुमार को भर्ती किया गया था. इंद्रजीत कुमार की बाईपास सर्जरी एक निजी अस्पताल में हो चुकी थी. लेकिन हालत में सुधार न होने की वजह से मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने रात भर तो इलाज किया लेकिन तड़के तकरीबन 4.30 बजे परिजनों को इंद्रजीत कुमार की मौत होने की पुष्टि कर दी.

नियमों का हवाला देकर किया पोस्टमार्टम

सुबह तकरीबन 7.30 बजे परिजनों के हाथ में इंद्रजीत कुमार की मृत्यु रिपोर्ट भी सौंप दी गई. लेकिन मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को निजी अस्पताल से रेफर किया गया था इसलिए पोस्टमार्टम करना जरूरी है. हालांकि पोस्टमार्टम करने से परिजनों ने मना किया लेकिन फिर भी प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर पोस्टमार्टम करना अनिवार्य बता दिया. तकरीबन 10.30 बजे पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने वाले थे. तभी परिजनों को एहसास हुआ कि इंद्रजीत कुमार की सांसें चल रही है.

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा पर कार्रवाई को लेकर अरुण यादव ने उठाए सवाल, कहा- एजेंसियां जांच के लिए हैं या बचाने लिए

डॉक्टर्स के तनाव की जानकारी दी गई. डॉक्टर ने फिर से इंद्रजीत कुमार का इलाज शुरू कर दिया. लेकिन इस घटना ने परिजनों को हैरत में डाल दिया उसके बाद हंगामा शुरू हो गया. परिजनों का कहना है कि हंगामा करने के बाद मरीज को फिर से अस्पताल में भर्ती तो कर लिया गया लेकिन उनका इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा है. देर रात भी डॉक्टर उन्हें मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दे रहे थे.

‘जिस डॉक्टर ने डेथ रिपोर्ट दी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’

इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद मेडिकल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जिस डॉक्टर ने डेथ रिपोर्ट जारी की है. जांच में लापरवाही सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें