JSG फूड पर कार्रवाई का मामला, पायल मोदी ने कहा- हर दूसरे महीने छापेमारी की जा रही है, पहले EOW, FSSAI और अब ED

MP News: EOW पर आरोप लगाते हुए पायल मोदी ने कहा कि EOW ने मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैं चाहती हूं मुझे न्याय मिले
JSG Foods MD Payal Modi said- raids are being conducted every second month

JSG फूड्स की MD पायल मोदी ने कहा- हर दूसरे महीने छापेमारी की जा रही

MP News: जय श्री गायत्री फूड लिमिटेड (Jai Shri Gayatri Foods Limited) के मालिक किशन मोदी (Kishan Modi) की पत्नी पायल मोदी (Payal Modi) का बयान सामने आया है. एक बार फिर से पायल ने चंद्र प्रकाश, वेद प्रकाश, बलजीत शर्मा, सुनील त्रिपाठी और भगवान सिंह मेवाड़ा पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

‘हर दूसरे महीने छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है’

पायल मोदी राजधानी भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती हैं. जहां से उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. अपने कथित सुसाइट नोट में लिखे नाम को लेकर बयान दिया है. एक बार फिर से पायल ने चंद्र प्रकाश, वेद प्रकाश, बलजीत शर्मा, सुनील त्रिपाठी और भगवान सिंह मेवाड़ा पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पावर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

मोदी ने कहा कि हमें परेशान करने के लिए हर दूसरे महीने छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. पहले EOW, FSSAI ने छापेमारी की और अब ED कार्रवाई की.

‘हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है’

EOW पर आरोप लगाते हुए पायल मोदी ने कहा कि EOW ने मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैं चाहती हूं मुझे न्याय मिले. मैंने जहर इसलिए खाया था क्योंकि मुझे लगा मेरे जाने से सब ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी के बजट वाले बयान पर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने शायराना अंदाज में साधा निशाना, बोले- तमाम उम्र यही भूल करता रहा…

उन्होंने आगे कहा कि हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. साल 2023 में मैंने शिकायत की थी तब से हमें परेशान किया जा रहा है.

ED ने 72.50 करोड़ रुपए किए बरामद

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 जनवरी को जयश्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी के ठिकाने पर छापा मारा था. इस कार्रवाई में ED ने 72.50 करोड़ रुपए बरामद किए. इसके अलावा BMW और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कार, 25 लाख रुपए कैश और 6.26 करोड़ की कंपनी की FD जब्त की है.

29 जनवरी को 3 शहरों में छापेमारी

29 जनवरी को ED ने राजधानी भोपाल, सीहोर और मुरैना में जयश्री गायत्री फूड के ठिकाने पर छापेमारी की थी. आरोप है कि कंपनी ने 2,450 करोड़ रुपए विदेश में अवैध तरीके से भेजे हैं. खातों में अनियमित लेन-देन का जिक्र भी मिला है.

27 देशों में मिल्क प्रोड्क्ट सप्लाई होता है

जयश्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 27 देशों में मिल्क प्रोडक्ट सप्लाई किया जाता है. इन देशों में सिंगापुर और मलेशिया भी शामिल है. कंपनी पर ये भी आरोप है कि घी, मक्खन जैसे उत्पाद में चर्बी मिलाई जाती है.

कंपनी के मालिक की पत्नी ने खाया जहर

गायत्री फूड कंपनी के मालिक किशन मोदी के घर पर छापे की कार्रवाई के बाद पत्नी पायल मोदी ने जहर खा लिया था. बताया जा रहा है कि पायल मोदी ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. 5 पेज के कथित सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. कथित सुसाइड नोट में मंत्री चिराग पासवान के अलावा चंद्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी पर परेशान करने का आरोप है.

ज़रूर पढ़ें