MP में ड्रग्स के धंधे में लेडी डॉन भी शामिल, 3 साल में 43 महिला तस्कर गिरफ्तार, 5 मोस्ट वांटेड अभी भी फरार

पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से गांजा, MD और बाकी खतरनाक ड्रग मध्यप्रदेश में लाया जाता है. तस्करी के प्रमुख रूट विशाखापट्टनम, बस्तर, नागपुर होते हुए भोपाल और इंदौर तक फैले हैं.
Many women are also involved in the drug smuggling case in Madhya Pradesh.

मध्य प्रदेश में ड्रग्स तस्करी के मामले में कई महिलाएं भी शामिल हैं.

MP News: मध्य प्रदेश में ड्रग्स तस्करी के मामले में महिलाओं के भी नाम सामने आ रहे हैं, जहां महिलाएं ड्रग्स के नेटवर्क को संचालित करने और ड्रग्स की सप्लाई करने के मामले में सामने आई हैं. पुलिस के मुताबिक पिछले 5 साल में ड्रग तस्करी के मामलों में 43 महिलाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है, अब तस्करी के नेटवर्क में लड़कियां सिर्फ कूरियर नहीं, बल्कि सप्लाई से लेकर डिलीवरी तक पूरा नेटवर्क संभाल रही हैं, हालांकि लड़कियों से पूछताछ में ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का खुलासा भी हुआ है.

कई प्रदेशों से आता है MD ड्रग्स

पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से गांजा, MD और बाकी खतरनाक ड्रग मध्यप्रदेश में लाया जाता है. तस्करी के प्रमुख रूट विशाखापट्टनम, बस्तर, नागपुर होते हुए भोपाल और इंदौर तक फैले हैं. पुरुष तस्करों की गिरफ्तारी के बाद भी नेटवर्क चलता रहता है, क्योंकि अब महिलाएं रणनीति के तहत आगे की कमान संभाल रही हैं.

शक ना होने के कारण तस्करी में महिलाओं का इस्तेमाल

भोपाल क्राइम ब्रांच के अनुसार महिलाओं पर शक कम होता है. बस, ट्रेन और अन्य साधनों में तलाशी भी कम होती है. महिला तस्कर इसी का फायदा तस्कर उठा रहे हैं. कई मामलों में यह नेटवर्क पारिवारिक तस्करी के रूप में भी सामने आया है.

आंकड़ों पर नजर डालें तो 2021 में जहां सिर्फ 2 महिलाएं गिरफ्तार हुई थीं, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 20 तक पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि महिलाओं की बढ़ती संलिप्तता को देखते हुए अब नेटवर्क तोड़ने और फाइनेंशियल लिंक खंगालने पर फोकस किया जा रहा है. कई महिला तस्कर लीडर की भूमिका में हैं, जिन पर कई केस दर्ज हैं और कुछ अभी जमानत पर बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: प्रमोशन में आरक्षण पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, HC ने पूछा- सरकार बताए किन सुधारों को लागू करके नई पॉलिसी बनाई

ज़रूर पढ़ें