एमपी पुलिस लोगों को लव जिहाद के खिलाफ करेगी जागरूक, स्कूल-कॉलेज के बाहर तैनात होंगे नोडल अधिकारी, DGP ने दिए निर्देश

MP News: लव जिहाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस स्कूलों और कॉलेजों के बाहर नोडल अधिकारी तैनात करेगी. ये नोडल अधिकारी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर तैनात किए जाएंगे. ये अधिकारी, बदमाश के खिलाफ जागरूक करेंगे
Love Jihad, Madhya Pradesh Police will appoint nodal officer, DGP Kailash Makwana gave instructions

लव जिहाद, मध्य प्रदेश पुलिस तैनात करेगी नोडल अधिकारी, डीजीपी कैलाश मकवाना ने दिया निर्देश

MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामले को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. लव जिहाद के खिलाफ पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक करेंगे. मंगलवार यानी 24 जून को डीजीपी कैलाश मकवाना ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस मीटिंग में DGP ने अधिकारियों को लव जिहाद के खिलाफ एक्शन लेने के लिए निर्देश दिया है.

स्कूल-कॉलेज के बाहर तैनात होंगे नोडल अधिकारी

लव जिहाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस स्कूलों और कॉलेजों के बाहर नोडल अधिकारी तैनात करेगी. ये नोडल अधिकारी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर तैनात किए जाएंगे. ये अधिकारी, बदमाश के खिलाफ जागरूक करेंगे. युवतियों को इससे बचाव भी तरीका सुझाएंगे. मंगलवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर ऑफिस में 7 घंटे बैठक चली. इसी मीटिंग में लव जिहाद या संप्रदायिक तनाव भड़काने वाली पोस्ट पर तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा है.

पुलिस जारी कर चुकी है एडवाइजरी

मध्य प्रदेश राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय की ओर से लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी. राज्य की लड़कियों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी. इसमें बताया गया है कि कैसे फर्जी प्रेमजाल में फंसाकर युवतियों को नशा, यौन शोषण और अपहरण का शिकार बनाया जा रहा है. खास तौर पर सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को फंसाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के टूटे कांच, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एमपी पुलिस ने स्थिति ने निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है. इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि आपत्तिजनक फोटो/वीडियो मोबाइल में ना रखने के लिए कहा. अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करने की सलाह दी. इसके साथ ही अकेले ऑनलाइन दोस्तों से ना मिलने की सलाह दी.

ज़रूर पढ़ें