MP News: विधानसभा में बढ़ेगा हेमंत खंडेलवाल का कद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब पहली पंक्ति में बैठेंगे
मध्य प्रदेश विधानसभा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल की सीट बदलेगी
MP News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) का कद विधानसभा में बढ़ने वाला है. खंडेलवाल बैतूल सीट से विधायक हैं लेकिन इसके साथ ही अब बीजेपी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसी सत्र से हेमंत खंडेलवाल पहली पंक्ति में बैठेंगे. इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अभी नंबर 48 पर बैठते हैं हेमंत खंडेलवाल
हेमंत खंडेवाल बैतूल विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक हैं. वर्तमान समय की बात करें तो मध्य प्रदेश विधानसभा में हेमंत खंडेलवाल वरीयता के हिसाब से सीट नंबर 48 पर बैठते हैं. 18 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विधायक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.
कैसा है राजनीतिक सफर?
हेमंत खंडेलवाल के राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्हें मुख्य धारा की राजनीति और संगठन दोनों की जिम्मेदारी संभालने का अनुभव है. हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय कुमार खंडेलवाल का निधन साल 2007 में हो गया. इससे बैतूल सीट रिक्त हो गई. बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के रूप में हेमंत के नाम का ऐलान किया और वे जीतकर संसद पहुंचे.
ये भी पढ़ें: MP News: भिंड में पेट्रोल पंप पर लूटपाट का मामला, 2 आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
साल 2013 से 2018 तक बैतूल विधानसभा सीट से विधायक रहे लेकिन 2018 का विधानसभा चुनाव हार गए. बीजेपी ने साल 2023 में फिर से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया और वे यहां से विधायक हैं. संगठन स्तर पर बात करें तो साल 2014 से 18 तक बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष, साल 2021 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी (पश्चिम बंगाल चुनाव) और साल 2022 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी (उत्तर प्रदेश चुनाव) की जिम्मेदारी संभाली.