Madhya Pradesh में पर्यटन संभावनाओं को लगे पंख, नए साल से पांच दिन पहले ही हाउसफुल हुए सरकारी रेस्टोरेंट और होटल

Madhya Pradesh: देश के दिल मध्य प्रदेश में नए साल से पहले ही बड़ी संख्या में पर्यटकों ने घूमने की प्लानिंग कर ली है. यही वजह है कि प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर सरकारी रेस्टोरेंट और होटल हाउसफुल हो गए हैं.
mp tourism

एमपी टूरिज्म

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में दुनियाभर के पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस बार 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटन निगम के कई होटल अभी से हाउस फुल हो गए हैं. इनमें पचमढ़ी, तवा, मढ़ई, चंदेरी, खजुराहो, कटनी, शिवपुरी, मांडू, महेश्वर, बांधवगढ़, कान्हा पेंच, पन्ना और सैलानी टापू में पर्यटन निगम के सभी प्रमुख होटल-रेस्टोरेंट शामिल हैं.

न्यू ईयर से 5 दिन पहले हाउस फुल

‘पहाड़ों की रानी’ पचमढ़ी, विश्व धरोहर खजुराहो, मांडू, महेश्वर, मढ़ई, बांधवगढ़, कान्हा पेंच और सैलानी टापू जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटन निगम की सभी होटल, रेस्टोरेंट पांच दिन पहले ही पूरी तरह से फुल हो गए हैं. पर्यटन निगम ने इस बार नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात शानदार तरीके से जश्न मनाने की तैयारी कर ली है. पचमढ़ी में पूर्णतः महिला कर्मियों द्वारा संचालित होटल अमलताश में 18, रॉक एंड मैनोर में 6, नीलांबर स्काईलैंड में 16, ग्लेनव्यू में 29, चंपक बंगलो में 35, क्लब व्यू में 8, सतपुड़ा रिट्रीट में 10, होटल हाईलैंड में 40, देवदारु बंगलो में 8, कर्णिकार में 12 कमरे है इनमें से अधिकांश स्थानों पर 30 दिसंबर से एक जनवरी तक अधिकांश कमरे फुल हो गए हैं.

पचमढ़ी में ग्लेन व्यू, चंपक बंगलो, होटल हाईलैंड, भोपाल में होटल पलाश रेसीडेंसी, विंड एंड वेव्स, लेकव्यू रेसीडेंसी, मिंटो हॉल में रुफ टॉप रेस्टोरेंट 1909 द क्राउड ऑफ भोपाल में ग्रैंड सेलेब्रेशन की तैयारी है. पूरी तरह बुक हो गए हैं, अब जश्न मनाने की तैयारी है.

पलाश सहित राजधानी की सभी होटल बुक

राजधानी भोपाल में पर्यटन निगम का कोई भी होटल-रेस्टोरेंट ठहरने, इवेंट के लिए खाली नहीं रह गया है. पर्यटन स्थलों पर पर्यटन निगम की होटलों पर इस बार डीजे की धुन पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने की तैयारी है. पर्यटकों को नाचने-गाने के लिए विशेष मंच तैयार किए गए है. गाला बफे डिनर का आयोजन इन सभी स्थानों पर किया जा रहा है. नव वर्ष 2025 का स्वागत करने के लिए स्पेशल मेजिकल अरेंजमेंट अलग-अलग स्थानों पर किए गए है.

ये भी पढ़ें- Khandwa News: जंगलों में कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने पहुंची टीम, हुआ पथराव, कई लोग घायल

महानगरों में नए जश्न की अलग की तैयारी

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे महानगरों सहित पर्यटन निगम के सभी पर्यटन स्थलों और वन्य प्राणियों से जुड़े अभ्यारण्यों, सेंचुरी के आसपास स्थित होटल और रेस्टोरेंट में इस बार नए साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी है. पर्यटन निगम के होटल पलाश में 31 दिसंबर को रात आठ बजे से कई तरह के आयोजन शुरु हो जाएंगे. नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटकों को प्रीमियम ड्रिंक, अनलिमिटेड फूड, फन फिल्ड गेम्स का आयोजन किया जाएगा. यहां लाइव डीजे के साथ डांस फ्लोर, ढोल की धुन पर नाचने गाने का इंतजाम यहां किया जाएगा. सभी के लिए लकी ड्रॉ ईनाम भी रखे गए हैं.

होगा नए साल का स्वागत

राजधानी भोपाल में पर्यटन निगम की इकाई विंड्स एंड वेव्स रेस्टोरेंट में होने वाले नव वर्ष के आयोजन के लिए विशेष रुप से टैबल बुक की जा रही है. विशेष रूप से तैयार व्यंजन और खाद्य सामग्री परोसी जाएगी. यहां बार में ड्रिंक बाय वन गेट वन देने का प्रावधान किया जा रहा है. म्यूजिकल नाइट डीजे विथ डांस फ्लोर लाइव सिंगिंग और आर्केस्ट्रा भी रहेगा. यहां बुक की गई हर टेबल पर सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा. भोपाल में निगम की बड़ी होटल लेक व्यू रेसीडेंसी में लाईव डीजे, डांस फ्लोर, कपल डांस, वेज, नानवेज गाला डिनर और विशेष लकी ड्रा से पुरस्कार देने की व्यवस्था भी की गई है. इसमें बेस्ट कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट परफारमेंस और क्विज इवेंट में पुरस्कार दिए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें