Madhya Pradesh: BJP ने अब तक की 32 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, इन जिलों में रिपीट, देखें पूरी लिस्ट

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में BJP ने जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस तरह अब तक प्रदेश में 32 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. कई जिलों में अध्यक्ष रिपीट भी किए गए हैं.
mp_bjp

फाइल फोटो

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में BJP लगातार जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर रही है. मंगलवार को पार्टी की ओर से एक और लिस्ट जारी की गई. तीसरी लिस्ट में 12 और जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है. इससे पहले पहली लिस्ट में दो और दूसरी लिस्ट में 18 अध्यक्षों का ऐलान किया गया था. प्रदेश में अब तक कुल 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. पहली बार सागर में दो जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. कई जिलों में रिपीटिशन भी हुआ है.

जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी

पार्टी की ओर से मंगलवार को 12 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई. पहली बार सागर में दो अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है. सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में रानी कुशवाहा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा शाजापुर, अनूपपुर, कटनी, ग्वालियर नगर, जबलपुर नगर, दतिया, बालाघाट, सिंगरौली, दमोह और डिंडौरी में जिला अध्यक्षों की घोषणा हुई है.

अब तक 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

प्रदेश में अब तक कुल 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है.

जिलाजिला अध्यक्ष का नाम
विदिशामहाराज सिंह दागीं
उज्जैन नगर संजय अग्रवाल
भोपाल नगररविंद्र यति
भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
नीमच वंदना खंडेलवाल
देवास राय सिंह सेंधव
अशोक नगर आलोक तिवारी
खंडवाराजपाल सिंह तोमर
श्योपुरशशांक भूषण
मैहरकमलेश सुहाने
बुरहानपुरमनोज माने
शिवपुरीजसमंत जाटव
पन्नाबृजेन्द्र मिश्रा
रतलामप्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़
छतरपुरचंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीणराजकुमार पटेल
जबलपुर नगर रत्नेश सोनकर
हरदाराजेश वर्मा
गुनाधर्मेंद्र सिकरवार
सागरश्याम तिवारी
दमोहश्याम शिवहरे
अनूपपुरहीरा सिंह श्याम
शाजापुररवि पांडे
बालाघाटरामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीणरानी पटेल कुशवाहा
ग्वालियर नगरजयप्रकाश राजोरिया
कटनी दीपक टंडन सोनी
सिंगरौलीसुंदर शाह
मऊगंजडॉ. राजेन्द्र मिश्रा
डिंडौरी चमरू नेताम
दतियारघुवीर शरण कुशवाहा

अब तक 11 जिलों में अध्यक्ष रिपीट

तीसरी लिस्ट में दो जिला अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं. पहले कटनी में दीपक टंडन सोनी और दूसरे बालाघाट में रामकिशोर कांवरे पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताते हुए एक बार और जिला अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले जब दूसरी लिस्ट जारी हुई थी तब 9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए थे.

जिला जिला अध्यक्ष का नाम
रतलामप्रदीप उपाध्याय
बुरहानपुरमनोज माने
हरदाराजेश वर्मा
मैहरकमलेश सुहाने
मऊगंजराजेंद्र मिश्रा
पन्ना बृजेंद्र मिश्रा
छतरपुरचंद्रभान सिंह गौतम
अशोकनगरआलोक तिवारी
गुना धर्मेंद्र सिकरवार 
कटनी दीपक टंडन सोनी
बालाघाटरामकिशोर कांवरे

इस बार 62 जिला अध्यक्षों की घोषणा

BJP ने संगठन स्तर पर रणनीति तय करने के लिए प्रदेश को 60 जिलों में बांटा था. इस बार 2 जिलों को और जोड़ा है. इनमें धार ग्रामीण और सागर ग्रामीण शामिल हैं. इससे पहले यहां केवल एक अध्यक्ष की घोषणा की जाती थी.

ज़रूर पढ़ें