लव जिहाद मामले में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन! लड़कियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

MP Police Advisory: लव जिहाद मामले में मध्य प्रदेश की साइबर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एडवाइजारी जारी की है. पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साइबर पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि लड़कियों को फंसाने वाले गैंग में महिलाएं भी शामिल रहती हैं
mp police

एमपी पुलिस मुख्यालय

MP Police Advisory: मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले बढ़ने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. राज्य की लड़कियों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि कैसे फर्जी प्रेमजाल में फंसाकर युवतियों को नशा, यौन शोषण और अपहरण का शिकार बनाया जा रहा है. खास तौर पर सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को फंसाया जा रहा है.

अपराधी इन्हें बनाते हैं शिकार

एमपी साइबर पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार अपराधी स्कूल, महाविद्यालय या कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्राओं से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करते हैं. फिर सोशल मीडिया कनेक्ट होकर बातचीत करते हैं. इसके बाद जान-पहचान बढ़ाकर मुलाकात के लिए बुलाते हैं. फर्जी लाइफस्टाइल दिखाकर खुद को रईस और फैशनेबल दिखाते हैं. महंगी कार, मोबाइल और अच्छी लाइफस्टाइल से लड़कियों को झांसे में लाते हैं.

महिलाएं भी गिरोह में रहती हैं शामिल

साइबर पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि लड़कियों को फंसाने वाले गैंग में महिलाएं भी शामिल रहती हैं. ये महिलाएं पीड़ित युवतियों के साथ मददगार की तरह होना का ढोंग करती हैं. उनका सुख-दुख बांटने का दिखावा करती हैं. ये महिलाएं धीरे-धीरे युवतियों का भरोसा जीत लेती हैं और फिर युवतियों को होटल और ढ़ाबा में ले जाती हैं. उन्हें धीरे-धीरे नशे का आदी बनाकर उनके वीडियो रिकॉर्ड कर लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: राजा की हत्या के वक्त मौजूद थी सोनम, क्राइम सीन रीक्रिएशन में कुबूला, 2 डाव से तीन बार किया गया हमला

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एमपी पुलिस ने स्थिति ने निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है. इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि आपत्तिजनक फोटो/वीडियो मोबाइल में ना रखने के लिए कहा. अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करने की सलाह दी. इसके साथ ही अकेले ऑनलाइन दोस्तों से ना मिलने की सलाह दी.

ज़रूर पढ़ें