Budget 2025: रेल बजट में एमपी को मिले 14,745 करोड़ रुपये, 31 नए प्रोजेक्ट को मिला अप्रूवल, 80 अमृत स्टेशनों का होगा विकास
प्रतीकात्मक तस्वीर
MP News: 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया. इसमें रेलवे के लिए 2,52,200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को मिले आवंटन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बजट में मध्य प्रदेश के लिए 14,745 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
31 रेल परियोजनाओं की स्वीकृति
रेल बजट 2025-26 के तहत राज्य में 31 नई रेल परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है. जिनकी कुल लंबाई 5,869 किलोमीटर है. इन पर 1,04,987 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे यात्री सुविधाओं में सुधार होगा.
7 स्टेशनों के पुनर्विकास में खर्च होंगे 1,950 करोड़ रुपये
स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं के तहत रानी कमलापति, ग्वालियर, खजुराहो, सतना, इंदौर, बीना और जबलपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों के पुनर्विकास पर 1,950 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पन्ना के बाद इस जिले की धरती उगलेगी हीरा, GSI ने सर्वे किया पूरा, 35 लोकेशन के लिए जारी होंगे टेंडर
80 अमृत स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा
यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश के 80 स्टेशनों को ‘अमृत स्टेशन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन स्टेशनों के निर्माण में कुल 2,708 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इन स्टेशनों में अकौदिया, आमला, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बनापुरा, बरगवां, ब्यौहारी, बेरछा, बैतूल, भिंड, भोपाल, बिजुरी, बीना, ब्यावरा राजगढ़, छिंदवाड़ा, डबरा, दमोह, दतिया, देवास, गाडरवारा, गंजबासोदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, इंदौर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, जुन्नारदेव, करेली, कटनी जंक्शन, कटनी मुडवारा, कटनी साउथ, खाचरोद, खजुराहो जंक्शन, खंडवा, खिरकिया, लक्ष्मीबाई नगर, मैहर, मक्सी जंक्शन, मंडला फोर्ट, मंदसौर, MCS छतरपुर, मेघनगर, मुरैना, मुलताई, नागदा जंक्शन, नैनपुर जंक्शन, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), नरसिंहपुर, नेपनागर, नीमच, ओरछा, पांढुर्ना, पिपरिया, रतलाम, रीवा, रुथियाई, सांची, संत हिरदाराम नगर, सतना, सागर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्यामगढ़, श्योपुर कलां, शिवपुरी, श्रीधाम, शुजालपुर, सिहोरा रोड, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा और विक्रमगढ़ आलोट जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं.
‘कवच’ तकनीक को और मजबूत किया जाएगा
राज्य में रेलवे सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. ‘कवच’ तकनीक के अंतर्गत 3,572 किलोमीटर रेल मार्ग पर सुरक्षा कार्य स्वीकृत किए गए हैं. जिनमें से 1,422 किलोमीटर पर कार्य प्रगति पर है. यह तकनीक ट्रेन संचालन के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेगी और यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगी.
ये भी पढ़ें: MP में बसंत पंचमी पर भोजशाला पहुंचे हजारों श्रद्धालु, सुरक्षा के लिए तैनात 700 जवान, बांदकपुर में भगदड़, 5 घायल
मध्य प्रदेश 100 फीसदी विद्युतीकरण वाला राज्य
मध्य प्रदेश में विद्युतीकरण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है. राज्य में 2,808 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण पूरा किया जा चुका है. जिससे प्रदेश 100 प्रतिशत विद्युतीकृत राज्य बन चुका है. इसके अलावा, राज्य में 2,456 किलोमीटर नई पटरियों का निर्माण किया गया है, जो डेनमार्क के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है.
यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए मध्य प्रदेश में 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो राज्य के 14 जिलों को जोड़ती हैं और 18 अद्वितीय स्टॉपेज प्रदान करती हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए 69 लिफ्ट, 41 एस्केलेटर और 408 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा भी प्रदान की गई है.