पत्नी को रंगेहाथ पकड़ा तो प्रेमी ने की जान से मारने की कोशिश, 100 फीट तक कार से घसीटा

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि तारागंज इलाके का रहने वाला अनिल पाल घर के नीचे स्टेशनरी की दुकान चलाता है. साल 2016 में अनिल पाल ने टेकनपुर निवासी रजनी पाल से शादी की थी. शादी के बाद उनके दो बेटी और एक बेटा हुआ. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस बीच पत्नी आए दिन उससे विवाद कर मायके जाने लगी.
MP News

युवक को कार से घसीटा

MP News: ग्वालियर के चंद्रबदनी नाका इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिला दिया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके साथी पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक, 20 मार्च को उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा, इसके बाद उसके साथी ने उसे अपनी कार से टक्कर मारी और फिर 100 फीट तक घसीटा. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

घायल व्यक्ति ने एसपी कार्यालय में की शिकायत

घायल व्यक्ति ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उसने बताया कि उसकी पत्नी और उसके साथी के बीच लंबे समय से संबंध थे, जो शादी से पहले से ही थे.

जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च को जब पत्नी ने चिकित्सक के पास जाने का बहाना बनाया, तो पति ने उसका पीछा किया और उसे उसके साथी के साथ देखा. जैसे ही पति ने कार को रोकने की कोशिश की, कार ने उसे टक्कर मारी और घसीटते हुए ले गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: अब पार्टी नहीं, कैंडिडेट के हिसाब से होगा सीटों का बंटवारा, बिहार में NDA का नया फॉर्मूला!

क्या है पूरा मामला?

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि तारागंज इलाके का रहने वाला अनिल पाल घर के नीचे स्टेशनरी की दुकान चलाता है. साल 2016 में अनिल पाल ने टेकनपुर निवासी रजनी पाल से शादी की थी. शादी के बाद उनके दो बेटी और एक बेटा हुआ. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस बीच पत्नी आए दिन उससे विवाद कर मायके जाने लगी. इसके चलते पति को उस पर शक हुआ. एक दिन वह टेकनपुर स्थित ससुराल पहुंचा. यहां उसकी पत्नी पड़ोस में रहने वाले मंगल सिंह कुशवाह के साथ दिखी. उसने उसे वीडियो कॉल पर बात करते हुए भी पकड़ा. जिससे उसका शक और गहरा गया.

20 मार्च को रजनी पेट दर्द के बहाने जौरासी पर इलाज की बात बोलकर घर से निकली. शाम 6 बजे घर वापस आने की बात उसने कही थी. उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए पति अनिल नाका चंद्रबदनी स्थित बस स्टैंड पर जा पहुंचा. नाका चंद्रबदनी पर रजनी को प्रेमी की नीले रंग की कार से उतरते देखकर अनिल ने बीच सड़क पर कार रोकने का प्रयास किया. इसके बाद प्रेमी ने कार से घसीट दिया.

पत्नी ने घर के बाहर दिया धरना

घटना के बाद, पुलिस ने इसे पहले सड़क हादसा माना था, लेकिन अब मामले की गहन जांच के बाद जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की बात की है और जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को ध्यान में रखा है. घायल व्यक्ति ने अब अपनी पत्नी को घर में नहीं रखने की इच्छा जताई है, जबकि पत्नी ने उसके घर के बाहर धरना दे दिया है.

ज़रूर पढ़ें