Madhya Pradesh में बंद होने वाली है लाडली बहना योजना? पूर्व CM कमलनाथ ने किया बड़ा दावा
लाडली बहना योजना पर सियासत
Madhya Pradesh: क्या मध्य प्रदेश में अब लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपए नहीं मिलेंगे? क्या प्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) बंद होने वाली है? मध्य प्रदेश में एक बार फिर लाडली बहना योजना को लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ (Former CM Kamalnath) और कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने समग्र पोर्टल से साढ़े तीन लाख लाडली बहनों के नाम कटने और योजना के बंद होने का दावा किया. इस पर BJP मीडिया अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया है.
‘लाडली बहना योजना बंद करना चाहती है सरकार’
मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने X पर लिखा-‘ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश की सरकार पिछले दरवाजे से लाडली बहना योजना बंद करना चाहती है. चुनावी फायदे के लिए BJP ने महिलाओं को सम्मान राशि दी और चुनाव जीतने के बाद ‘मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं’ वाली बात हो गई है. ‘
‘3 लाख महिलाओं को किया बाहर’
अपनी पोस्ट पर कमलनाथ ने लाडली बहना योजना का लाभ पाने वाली 3 लाख महिलाओं को बाहर करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने आगे लिखा- ‘पिछले 2 साल में लाडली बहना योजना से 3 लाख महिलाओं को बाहर किया जा चुका है. अब रिपोर्ट आ रही है कि समग्र पोर्टल से महिलाओं के नाम डिलीट हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगर-मालवा और बैतूल के कलेक्टरों ने इस संबंध में पत्र भी लिखा है. पत्र में कहा गया है कि लाडली बहना योजना पोर्टल के तहत हितग्राहियों के नाम समग्र से डिलीट होने और आधार के समग्र से डी लिंक हो जाने के कारण बहुत सी महिलाओं को आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है.’
‘यह एक खुला षड्यंत्र है’
कमलनाथ ने आगे लिखा- ‘अगर गौर से देखें तो सितंबर 2023 के बाद से फरवरी 2025 तक लाडली बहना योजना की हितग्राहियों की संख्या लगातार घट रही है. और अब उनके नाम डिलीट होना शुरू हो गए हैं. असल में चुनावी फायदे के लिए BJP ने मध्य प्रदेश की महिलाओं से ₹3000 प्रति महीने लाडली बहना योजना में देने का वादा किया था. यह वादा पूरा करना तो दूर अब जानबूझकर षड्यंत्र रचकर महिलाओं को अपात्र बनाया जा रहा है ताकि उन्हें सम्मान राशि ना देना पड़े. यह एक खुला षड्यंत्र है जिसे कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर बेनकाब करेगी.’
कांग्रेस ने लगाए आरोप
कमलनाथ के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने लाडली बहना योजना को लेकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लाडली बहनों के साथ सिर्फ छलावा किया है. अब तक 1 हजार से सिर्फ 250 रुपए ही राशि बढ़ी है. लगातार लाडली बहनों की संख्या कम हो रही है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मध्य प्रदेश में लाखों लाड़ली बहनों के नाम कटने की बात सामने आ रही है. यह बताता है की शिवराज जी और मोहन यादव जी ने प्रदेश की जनता और लाड़ली बहनों को ठगने का काम किया है.’
BJP ने किया पलटवार
लाडली बहना योजना को लेकर सरकार पर लग रहे आरोपों को लेकर BJP मीडिया अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा-‘कांग्रेस को कभी भी लाडली बहनों से सरकार का प्यार स्वीकार नहीं रहा है. कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करती है. यह योजना चल रही है. हर महीने पैसे डाले जा रहे हैं. 60 साल से ऊपर वाली महिलाओं के नाम हट रहे हैं. वह अन्य पेंशन योजनाओं में चले जाते हैं.’