मातम में बदली खुशियां! शादी समारोह में खाना खाकर लौट रहा था मासूम, हर्ष फायरिंग में 6 साल के बच्चे की मौत
मुरैना में हर्ष फायरिंग
Morena (मनोज उपाध्याय): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. अपनी मौसी के शादी समारोह में 6 साल का बच्चा खाना खाकर बाहर जा रहा था. इस दौरान हर्ष फायरिंग में चलाई गई गोली उसकी कमर में लग गई. बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुरैना में हर्ष फायरिंग
घटना मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र की है. गफ्फू नाम का बच्चा अपनी मौसी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. शिवहरे धर्मशाला में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. गफ्फू समारोह में खाना खाकर शिवहरे धर्मशाला से बाहर निकला तो हर्ष फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई.
डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
6 साल के गफ्फू को आनन-फानन में परिजन जौरा अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जब परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बच्चा गफ्फू अपने पिता संजय शाक्य के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए मां के मामा (नाना) के घर आया हुआ था. यहां हर्ष फायरिंग के दौरान कट्टे से गोली निकलकर गफ्फू को लग गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद जौरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी और पूरी घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक शादी समारोह के दौरान अभिषेक शाक्य नाम के शख्स ने कट्टे से फायरिंग की थी. गोली निकलकर दीवार पर टकराई और बच्चे को लग गई.
मातम में बदली खुशियां
बच्चे की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. पूरा परिवार सदमे में चला गया है.