Bhopal News: एमपी में प्रमोटी अफसरों ने डायरेक्ट IPS को पीछे छोड़ा, 50 अफसर की तबादले में बड़े जिलों में एसपी और डीआईजी

Bhopal News: वही डीआईजी रेंज में प्रमोटी अफसरों को तवज्जो मिली है. हालांकि डायरेक्ट अफसर को भी जिलों में भेजा गया है.
Chhattisgarh transfer news 2025

13 IFS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Bhopal News: मध्य प्रदेश में पिछले दिन हुए तबादलों में सबसे ज्यादा प्रमोटी अफसरों को जगह मिली है, जबकि डायरेक्ट अफसर की पदस्थापना काफी कम संख्या में की गई है. बीते दिनों 50 अफसरों की तबादले में डायरेक्ट आईपीएस अफसर पर प्रमोट अफसर हावी दिखाई दिए हैं. जिलों में अलीराजपुर, उमरिया, सीधी, बैतूल, भोपाल ग्रामीण, इंदौर डीसीपी, श्योपुर और मैहर में प्रमोटी अफसर को कमान दी गई है.

भोपाल में तीन IPS अफसर भेजे गए

वही डीआईजी रेंज में प्रमोटी अफसरों को तवज्जो मिली है. हालांकि डायरेक्ट अफसर को भी जिलों में भेजा गया है. खास बात है कि भोपाल में तीन अफसर भेजे गए हैं और तीनों डायरेक्ट आईपीएस अफसर है. पिछले दिनों जारी हुई तबादला सूची में डायरेक्ट अफसर डीआईजी ललित शाक्यवार को छतरपुर रेंज से हटाया, उनकी जगह प्रमोटी आईपीएस विजय खत्री को रेंज की कमान दी गई. वहीं छिंदवाड़ा रेंज से डी कल्याण चक्रवर्ती को हटाया यहां पर भी प्रमोट आईपीएस राकेश कुमार सिंह को भेजा गया. शाक्य वार और चक्रवर्ती को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.

मनोज कुमार को बनाया गया इंदौर ग्रामीण डीआईजी

इंदौर ग्रामीण रेंज डीआईजी निमिषा अग्रवाल को यहां रतलाम रेंज का डीआईजी बनाया गया. अग्रवाल भी डायरेक्ट आईपीएस है उनकी जगह इंदौर ग्रामीण का डीआईजी धार के एसपी मनोज कुमार सिंह को बनाया गया. मनोज कुमार सिंह प्रमोटी अफसर है. इस लिस्ट में दो जिलों के पुलिस अधीक्षक की तबादले थे. जिसमें धार में मयंक अवस्थी को भेजा गया है.

प्रमोटी अफसर भी रेंज में

डीआईजी रेंज में प्रमोटी अफसर में मोनिका शुक्ला भोपाल की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाई गई है. राकेश कुमार सिंह को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर, हेमंत चौहान रीवा के डीआईजी और विनीत कुमार जैन बालाघाट, डीआईजी राजेश सिंह चंदेल भोपाल ग्रामीण के डीआईजी बनाए गए हैं. इस लिस्ट में डीआईजी रेंज में साथ प्रमोटी अफसर को भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- MP News: भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 100 चेक बाउंस होने का मामला, कई बैंकों में मिले फर्जी खाते

भोपाल कमिश्नरेट में डायरेक्ट अफसर

भोपाल नगरीय पुलिस में सीधी भर्ती के आईपीएस अफसर की संख्या अब ज्यादा हो गई है. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के दोनों पदों पर पदोन्नति से आईपीएस हुए अफसर है. जबकि जोन 3 के डीसीपी अभिनव चौकसे, जोन 1 डीसीपी आशुतोष और जोन 2 के डीसीपी विवेक सिंह बनाए गए हैं

ज़रूर पढ़ें