Jabalpur: हिंदी में मेडिकल की परीक्षा देने पर मिलेगी 50 फीसदी की छूट, टॉपर को मिलेंगे 2 लाख रुपये, मेडिकल यूनिवर्सिटी ने किया ऐलान

Jabalpur News: हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को न केवल फीस में राहत मिलेगी, बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर मेरिट लाने वालों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे. पूरे कोर्स में मेरिट में प्रथम स्थान पर आने पर 2 लाख रुपये, द्वितीय स्थान पर 1.5 लाख रुपये, तीसरा स्थान आने पर 1 लाख रुपये और चौथा स्थान आने पर 50 हजार रुपये दिया जाएगा.
medical university, jabalpur (file photo)

मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर (फाइल फोटो)

Jabalpur News: मध्य प्रदेश आयुर्वेद विज्ञान विश्वविद्यालय देश का पहले ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है, जहां चिकित्सा क्षेत्र में न केवल हिंदी में पढ़ाई होगी बल्कि हिंदी में एमबीबीएस और पीजी कोर्स करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय लाखों रुपए का इनाम भी देगा. चिकित्सा शिक्षा में मातृभाषा को बढ़ावा देने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अब राज्य के मेडिकल छात्र अगर हिंदी भाषा में परीक्षा देते हैं, तो उन्हें परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह फैसला हिंदी माध्यम के छात्रों को विशेष प्रोत्साहन देने के मकसद से लिया गया है. इस संबंध में विश्विद्यालय द्वारा अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है.

हिंदी भाषी छात्रों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा हिंदी में शुरू करने की कवायद तो बहुत पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन अब इसे प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश और आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने किया अनोखा तरीका अपनाया है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने जमीनी स्तर पर तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी. वर्तमान में सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों में प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक हिंदी में पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिससे हजारों विद्यार्थी लाभ ले रहे हैं. यह योजना उन विद्यार्थियों को और अधिक प्रेरित करेगी, जो छोटे शहरों, ग्रामीण क्षेत्रों या हिंदीभाषी पृष्ठभूमि से आते हैं. जिन में प्रतिभा भरपूर है लेकिन अंग्रेजी ना आने की वजह से वह कहीं ना कहीं पीछे हो जाते हैं. ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए यह वरदान से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: एमपी हाई कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर 15 जुलाई तक लगाई रोक, सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब, 9 साल बाद मिलने जा रहा था लाभ

प्रथम स्थान लाने वाले को मिलेंगे 2 लाख रुपये

हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को न केवल फीस में राहत मिलेगी, बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर मेरिट लाने वालों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे. पूरे कोर्स में मेरिट में प्रथम स्थान पर आने पर 2 लाख रुपये, द्वितीय स्थान पर 1.5 लाख रुपये, तीसरा स्थान आने पर 1 लाख रुपये और चौथा स्थान आने पर 50 हजार रुपये दिया जाएगा. कोर्स में हर वर्ष का प्रथम स्थान लाने पर 1 लाख रुपये, द्वितीय स्थान लाने पर 75 हजार, तीसरे स्थान पर 50 हजार और चौथा स्थान लाने पर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

कॉलेजों में हिंदी में परीक्षा कराने के निर्देश

मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर ने सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों को निर्देशित किया है कि वे हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएं. मेडिकल में हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय के इस कदम की छात्रा भी जमकर सराहना कर रहे हैं. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, छात्रों का कहना है कि हिंदी मीडियम से आने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब हिंदी मीडियम के छात्र भी आसानी से न केवल समझ सकेंगे बल्कि अच्छा परिणाम भी सामने लाएंगे.

ज़रूर पढ़ें