MP Police Vacany: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा प्रक्रिया आज से शुरू, 7500 पदों पर होनी है रिक्रूटमेंट, ऐसे करें आवेदन

MP Police Vacany: फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है और आवेदन में किसी भी तरह का संशोधन के लिए 4 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. परीक्षा 30 अक्टूबर से प्रदेश के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी.
police representative image

सांकेतिक तस्वीर

MP Police Vacany: मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. आज से अभ्यर्थी आवेदन भर सकेंगे. ऑलनाइन माध्यम से फॉर्म भरे जा सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट और एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर जाकर आवेदन भरना होगा. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है और आवेदन में किसी भी तरह का संशोधन के लिए 4 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. परीक्षा 30 अक्टूबर से प्रदेश के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी.

कितनी फीस देनी होगी?

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को हाई स्कूल यानी 10वीं पास होना अनिवार्य है. भर्ती परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद अलग-अलग पुलिस थानों में आरक्षक के पद पर तैनात किया जाएगा. इस पोस्ट के लिए सैलरी 19 हजार 500 रुपये से 62 हजार रुपये तक होगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS के लिए 250 रुपये और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये आवेदन फीस लगेगी.

उम्मीदवार आवेदन इस तरह कर सकते हैं

  1. एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन भरने के लिए कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा
  2. हिंदी या इंग्लिश में से एक भाषा का चयन करना होगा
  3. लॉन-इन आईडी और पासवर्ड से रजिस्टर करें
  4. ऑनलाइन फॉर्म को ओपन करके Poilice Constable Recruitment Test-2025 पर क्लिक करें
  5. फॉर्म में पर्सनल डिटेल भरें और क्रॉस चेक करें
  6. कैटेगरी के अनुसार परीक्षा शुल्क जमा करना होगा और सबमिट पर क्लिक करें

दो चरणों में होगी सिलेक्शन प्रोसेस

एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025, दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, इसमें पास होने वाले उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए पात्र होंगे. दो उम्मीदवार दोनों चरणों में उत्तीर्ण होंगे, उनका दस्तावेज सत्यापन होगा. इसके बाद सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर के एमवाय अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला, राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने कलेक्टर को दिया नोटिस, 3 दिनों में मांगा जवाब

रोजगार पंजीयन से छूट, उम्मीदवारों ने किया विरोध

इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को रोजगार पंजीयन से छूट दी गई है. अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया है. युवाओं का कहना है कि इससे अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए अवसर कम होंगे. साल 2017 से अब तक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षाओं के लिए जीवित पंजीयन को अनिवार्य था. कर्मचारी चयन मंडल ने कहा है कि पहले भी पुलिस भर्ती परीक्षा में रोजगार पंजीयन की शर्त अनिवार्य नहीं थी.

ज़रूर पढ़ें