कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, 7500 पदों पर होनी है रिक्रूटमेंट
सांकेतिक तस्वीर
MP Police Constable Vacancy: मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए युवाओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक 8.87 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं. हर पद के लिए 118 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसे देखते हुए कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने आवेदन भरने की अंतिम तारीख में बदलाव किया है. पहले ये तारीख 29 सितंबर थी, इसे अब 6 अक्तूबर कर दिया गया है.
11 शहरों में होंगी परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत 15 सितंबर से हो गई थी. एग्जाम ऑनलाइन मोड से 11 शहरों में होगा. इन शहरों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन हैं. पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा दो पालियों में 30 अक्टूबर से होगी. पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी.
62 हजार रुपये तक सैलरी
पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम 2025 के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक के लिए हाईस्कूल की योग्यता अनिवार्य है. कॉन्स्टेबल पद के लिए वेतन 19.5 हजार से 62 हजार रुपये प्रति माह तक मिलेगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), EWS के लिए 250 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 200 रुपये फीस लगेगी.
आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 दो चरणों में होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा. इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन होगा. डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर पद पर नियुक्ति दी जाएगी.
महाकुंभ के लिए तैयारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साल 2028 में उज्जैन में होने जा रहे सिंहस्थ महाकुंभ के लिए ऐलान किया था कि 22 हजार 500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ये भर्तियां 3 साल में पूरी कर ली जाएंगी. हर साल 7500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है.
पहले साल की भर्ती कर्मचारी चयन मंडल द्वारा की जाएगी. इसके बाद अगले दो वर्ष की भर्तियां पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा होंगी. फिलहाल पुलिस भर्ती बोर्ड के निर्माण को लेकर कार्य जारी है, जो डीजीपी कैलाश मकवाना की देखरेख में हो रहा है.