MP पुलिस भर्ती में बड़ा खुलासा, आधार कार्ड के हेरफेर से बने कॉन्स्टेबल, सॉल्वर से दिलवाए एग्जाम, 5 पर केस दर्ज

MP News: साल 2023 में हुई पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. आधार कार्ड में हेरफेर और फिंगर प्रिंट में बदलाव करके कॉन्स्टेबल की परीक्शा पास की. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
police representative image

सांकेतिक तस्वीर

MP News: लंबे समय तक अलग-अलग परीक्षाओं को लेकर विवाद में रहा व्यापमं का अब तक दो बार नाम बदला जा चुका है. पहले इसे व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नाम से जाना जाता था, इसके बाद इसे व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड कर दिया गया. अब इसे कर्मचारी चयन मंडल के नाम से जाना जाता है. लेकिन अभी तक परिक्षाओं से जुड़े विवाद बंद नहीं हुए हैं. साल 2023 में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें आधार कार्ड और बायोमैट्रिक में हेरफेर करके कॉन्स्टेबल बनने का पता चला है.

क्या है पूरा मामला?

साल 2023 में करीब 7 हजार 90 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती हुई. इनमें से एक मुरैना का रामरूप गुर्जर था, जिसकी तैनाती अलीराजपुर के एसपी कार्यालय में हुई. ज्वॉइनिंग लेने पहुंचा रामरूप का आधार कार्ड जांचा गया, तो जांच अधिकारियों को उस पर शक हुआ. कॉन्स्टेबल के बैकग्राउंड को जांचा गया तो पता चला कि लिखित परीक्षा के पहले और बाद में संशोधन हुआ है. फिगर प्रिंट पर शक होने पर अलीराजपुर से एक टीम भोपाल भेजी गई. कर्मचारी चयन मंडल से कॉन्स्टेबल के दस्तावेज हासिल किए गए. अलग-अलग फिंगर प्रिंट मिले.

1 लाख रुपये में सॉल्वर ने दिया एग्जाम

जांच के बाद पुलिस ने रामरूप पर मामला दर्ज कर हिरासत ले लिया है. पुलिस को उसने बताया कि उसकी जगह बिहार के रहने वाले एक सॉल्वर अमरेंद्र सिंह ने 1 लाख रुपये लेकर परीक्षा दी थी. पुलिस ने बिहार और झारखंड की बॉर्डर के पास से सॉल्वर को भी गिरफ्तार कर लिया है. मध्य प्रदेश पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: तेज रफ्तार कार ने 3 दोस्तों को कुचला, सड़क किनारे कर रहे थे नाश्ता, एक की हालत गंभीर

7 लाख युवाओं ने भरा था परीक्षा के लिए फॉर्म

एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा ऑनलाइन फॉर्मेट पर एक महीने तक चली. प्रदेश के 7 लाख युवाओं ने परीक्षा के फॉर्म भरा था. परीक्षा 12 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक चली. 7 मार्च 2024 को रिजल्ट जारी किया गया. फाइनल रिजल्ट 12 मार्च 2025 को जारी किया गया था.

ज़रूर पढ़ें