Maha kumbh की वायरल ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया का बड़ा ऐलान, अब संभल में करेंगी ये काम
हर्षा रिछारिया (फाइल फोटो)
Harsha Richhariya: महाकुंभ में सबसे सुंदर ‘साध्वी’ के नाम से वायरल हुईं सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने बड़ा ऐलान किया है. वह होली के बाद भाई दूज के मौके पर उत्तर प्रदेश के संभल जाएंगी. यहां हिंदुओं को तिलक लगाएंगी. इस बारे में खुद हर्षा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी है.
हर्षा जाएंगी संभल
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया ने उत्तर प्रदेश के संभल जिला जाने का ऐलान किया है. कई बार हिंसाओं को लेकर चर्चा में आए संभल जिले जाकर हर्षा भाई दूज के मौके पर हिंदुओं को तिलक लगाएंगी.
क्या बोलीं हर्षा?
कई दिनों से संभल में चल रहे हिंदू-मुस्लिम विवाद के बीच हर्षा रिछारिया ने भाई दूज का त्योहार संभल में मनाने का ऐलान किया है. संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच में होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया. इसके साथ ही जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. इस बीच हर्षा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा- ‘हर-हर महादेव, जय श्री राम. होली का त्योहार बहुत ही पवित्र और पावन है, जिसमें एक-दूसरे को गले से लगाकर रंग लगाते हैं. इसी रंगों की खुशी को देखते हुए मैनें विचार किया है कि जो होली के बाद भाई दूज आती है, उसमें या तो मैं भाई के पास जाती हूं या भाई मेरे पास आता है. इस दौरान भाई को तिलक लगाती हूं. लेकिन इस बार मैनें विचार किया है मैं जाउंगी संभल, अपने सारे सनातनी भाईयों से मिलने, यहां सनातनी भाईयों का तिलक भी करुंगी.’
ये भी पढ़ें- MP के किसानों के लिए जरूरी खबर, आज से 2600 रुपए क्विंटल पर शुरू हो रही गेहूं खरीदी
वायरल ‘साध्वी’ हर्षा
भोपाल में पली-बढ़ी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया महाकुंभ 2025 में नजर आई थीं और सबसे सुंदर ‘साध्वी’ के नाम से वायरल हुई थीं. बाद में उन्होंने खुद वीडियो जारी कर बताया था कि वह साध्वी नहीं हैं.