‘राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती’, MP पहुंचे महाराष्ट्र के CM फडणवीस का कांग्रेस नेता पर निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जबलपुर में कार्यक्रम में शामिल हुए.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया. इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए. मानस भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर के सांसद आशीष दुबे भी शामिल किए गए. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
‘राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मानस भवन में हुए कार्यक्रम को लेकर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज से 100 साल पहले कुछ मराठी भैया ने संस्थान की शुरुआत की थी. आज संस्थान ने गौरवशाली 100 साल का सफर तय किया है. ये तारीफ के काबिल है.’
वहीं राहुल गांधी के कांग्रेस सरकार की योजनाओं को खत्म करने के आरोपों पर भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से सवाल किया गया. इस पर फडनवीस ने कहा, ‘राहुल गांधी की खुद की पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है, तो मैं उनपर क्या बोलूं.’
‘मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम करेगी संस्था’
कार्यक्रम में शामिल होने आए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मैं यहां आया हूं. ये कार्यक्रम बहुत अच्छे तरीके से हुआ. मुझे यकीन है कि ये संस्था जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम करेगी.’
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के अलावा मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, विधायक नीरज सिंह समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात! 3.77 लाखों खातों में सीएम मोहन यादव जारी करेंगे 810 करोड़ रुपये