Mandsaur में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर
मंदसौर में बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 12 यात्री घायल
MP News: मंदसौर (Mandsaur) जिले के गरोठ पुलिस थाना क्षेत्र के चांदखेड़ी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक यात्री बस छोटे पुल से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. वहीं दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
शामगढ़ से बोलिया जा रही थी बस
शनिवार यानी 2 फरवरी को एक बस मंदसौर के शामगढ़ के बोलिया जा रही थी. बस छोटे पुल से अनियंत्रित होकर चांदखेड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
गरोठ थाना प्रभारी मनोज महाजन ने बताया कि शामगढ़ से बोलिया जाने वाली दुर्गा बस चांदखेड़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज गरोठ, भवानीमंडी और शामगढ़ में चल रहा है. दो लोगों को ज्यादा चोट आई हैं उन्हें मंदसौर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: Budget 2025 पर सीएम मोहन यादव बोले- यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट
बस चालक मौके से फरार
हादसे के बाद बस को क्रेन की सहायता से नाले से निकाला गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बस चालक मौके से फरार है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.