Budget 2025 पर सीएम मोहन यादव बोले- यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रिएक्शन देते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है
mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को देश का आम बजट (Union Budget)पेश किया. इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रिएक्शन देते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन.

सीएम ने वित्त मंत्री और पीएम को दी बधाई

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है.

ये भी पढ़ें: 3 IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव, कंसोटिया गृह विभाग के ACS बने, सचिन सिन्हा को प्रशासनिक अकादमी के DG की जिम्मेदारी

उन्होंने आगे लिखा कि यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए, अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण है.

140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन.

’12 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त’

बजट में अहम निर्णय लेते हुए वित्त मंत्री ने 12 लाख रुपये की आय को कर मुक्त कर दिया गया है. सीएम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है.

उन्होंने लिखा कि बीते एक दशक में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो समृद्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं, उसमें देश के मध्यम वर्ग का परिश्रम और सामर्थ्य सम्मिलित है. निश्चित ही प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में किया गया. यह निर्णय मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को उड़ान देने के साथ उन्हें सशक्त बनाने में निर्णायक सिद्ध होगा.

ज़रूर पढ़ें