सापूतारा हादसे में 4 की मौत, CM मोहन यादव ने घटना पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान
सापूतारा हादसा: मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये का ऐलान
MP News: गुरुवार यानी 2 फरवरी सुबह 4 बजे महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका जा रही बस सापूतारा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी.
गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद
सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को द्वारका की ओर जा रही यात्री बस का नासिक-सूरत हाइवे पर गुजरात के सापुतारा घाट के पास खाई में गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में विदिशा निवासी ड्राइवर और शिवपुरी के चार यात्रियों का असामयिक निधन एवं 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. हादसे में हुए गंभीर घायलों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये के साथ समुचित इलाज की व्यवस्था एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: 1000 साल पुराना सरस्वती मंदिर, जहां से वाग्देवी की प्रतिमा लंदन ले गए अंग्रेज
त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही थी बस
नासिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद श्रद्धालु गुजरात के द्वारका जा रहे थे. सापुतारा के पास के श्रद्धालुओं से भरी बस ने नियंत्रित खो दिया और एक खाई में जा गिरी. इस बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार थे.
अशोकनगर, गुना, शिवपुरी के रहने वाले है
हादसे में मारे गए और घायल सभी मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के रहने वाले हैं. घायलों को अहवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को सूरत रेफर किया गया है.