नितिन नबीन की टीम में MP BJP के कई चेहरों को मिल सकता है मौका, अरविंद भदौरिया और वीडी शर्मा के नामों पर भी चर्चा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन की टीम में मध्य प्रदेश के कई नेताओं को मिल सकता है. मध्य प्रदेश से अरविंद भदौरिया, वीडी शर्मा, सुमेर सिंह सोलंकी और भक्ति शर्मा को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम में मौका मिल सकता है.
BJP President Nitin Navin with Prime Minister Modi.

BJP अध्यक्ष नितिन नबीन प्रधानमंत्री मोदी के साथ.

MP News: राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के कार्यभार संभालने के साथ ही टीम को लेकर हलचल तेज हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम में युवा चेहरे शामिल हो सकते हैं. युवा चेहरों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. राजनीति में पहले से सक्रिय युवा चेहरों को नई जिम्मेदारों मिलने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं.

युवा चेहरों को राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम में मौका

राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन की ताजपोशी के साथ ही इस बात को लेकर संभावनाएं तेज हो गई हैं कि इस बार नितिन नबीन की टीम में युवा चेहरों को मौका मिलेगा, तो वहीं वरिष्ठ नेताओं की विदाई हो सकती है. वरिष्ठ नेताओं को अन्य जिम्मेदारी दी जा सकती है. जमीनी स्तर पर काम करने वाले युवा चेहरों की तलाश भी तेज हो गई है. जिसे आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी उतारने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.

इन नेताओं को मिल सकता है मौका

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन की टीम में मध्य प्रदेश के कई नेताओं को मिल सकता है. नबीन की टीम में एमपी के कई नेताओं के नामों पर चर्चा है. अरविंद भदौरिया, वीडी शर्मा, सुमेर सिंह सोलंकी और भक्ति शर्मा को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम में मौका मिल सकता है.

ऊर्जा और वरिष्ठता का दिखेगा समायोजन

राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम को लेकर वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि युवाओं को ही जगह मिले ये बहुत ज्यादा संभावनाएं नहीं है. टीम में पहले से ही मध्यप्रदेश के चेहरे शामिल हैं. इसलिए एक या दो ही युवाओं को शामिल किया जा सकता है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अवसरवादियों की पार्टी है. बीजेपी ने सबसे ज्यादा काम करने वाले नेताओं के साथ अन्याय किया है. सही व्यक्ति के लिए जगह कम है. भाजपा का कहना है कि सरकार हो या संगठन युवाओं को जिम्मेदारी मिले. ऊर्जा और वरिष्ठता का संयोजन देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं: प. बंगाल चुनाव के लिए JP नड्डा ने जबलपुर से किया शंखनाद, बोले- ‘MP में बंगाली समाज बंगाल से ज्यादा सुरक्षित है…’

ज़रूर पढ़ें