Mandsaur: बिना परमिशन बना दिया 270 करोड़ का मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है पूरा मामला

Mandsaur News: लगभग 270 करोड़ रुपये की लागत से बने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनाने के लिए नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी
A college worth Rs 270 crore was built in Mandsaur without permission

मंदसौर में बिना अनुमति 270 करोड़ रुपये का कॉलेज बना दिया गया

Mandsaur News: मंदसौर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बिना अनुमति के 270 करोड़ रुपये की मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बना दी गई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में कॉलेज का शुभारंभ भी कर दिया. अब जो मामला सामने आया है, वो हैरान कर देने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बिना निर्माण अनुमति के बिल्डिंग का शिलान्यास कर दिया था.

‘नगर और ग्राम निवेश कार्यालय से नहीं मांगी अनुमति’

दरअसल पूरा मामला मंदसौर के सुंदरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का है. बिल्डिंग निर्माण को लेकर गंभीर सवाल सामने खड़े गए हैं. लगभग 270 करोड़ रुपये की लागत से बने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनाने के लिए नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल कालेज के नक्शे के अनुसार निर्माण कर बिल्डिंग बना कर तैयार कर दी. जिसके बाद ऑफलाइन कॉलेज बनाने की अनुमति मांगी गई. जिसको नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय से खारिज कर दिया.अब मामला उच्चाधिकारों के समक्ष रखा गया है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे महाकाल के दरबार, बेटों की शादी से पहले परिवार संग लिया आशीर्वाद

नियम क्या कहते हैं?

नियमों के अनुसार किसी भी निर्माण कार्य के पहले नक्शा पास कराने और निर्माण अनुमति होना चाहिए. चाहे निर्माण कार्य सरकारी हो या प्राइवेट लेकिन मंदसौर के संबंधित अधिकारियों ने बिल्डिंग निर्माण होने के बाद ऑफलाइन अनुमति मांगी. जिसको उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय (TNC) द्वारा निरस्त कर उच्च अधिकारिओं को पत्राचार किया है. जिसमें इस बात का उल्लेख है कि मेडिकल कॉलेज की तमाम बिल्डिंग बगैर अनुमति के तैयार हो चुकी है व शुभारंभ भी हो चुका है. बकायदा इसका एक लेटर भी सामने आया.

ज़रूर पढ़ें