केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे महाकाल के दरबार, बेटों की शादी से पहले परिवार संग लिया आशीर्वाद
महाकाल के दर पर सहपरिवार पहुंचे शिवराज
MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह के दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में ‘कालों के काल’ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंत्री शिवराज सिंह परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने अपने दोनों के बेटों की शादी का कार्ड विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के चरणों में अर्पित कर निमंत्रण दिया. साथ ही विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
महाकाल के दर पर सपरिवार पहुंचे शिवराज सिंह
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय के साथ विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गर्भ गृह में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और अपने दोनों बेटों के विवाह पत्रिका बाबा महाकाल के चरणों में अर्पित कर निमंत्रण दिया. इसके बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया.
बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. उनका काफिला दताना मताना हवाई पट्टी से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचा था. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और BJP नेताओं ने उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल को लगा गुलाल, Ujjain में शुरू हुआ 40 दिन का फाग उत्सव
शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी
शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी 14 फरवरी को होने वाली है. बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी अमानत बंसल से हो रही है, जबकि छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी रिद्धि जैन से हो रही है.
कौन हैं शिवराज सिंह चौहान की दोनों बहुएं?
बता दें कि अमानत बंसल बिजनेस टाइकून अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी हैं. अनुपम बंसल लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनकी मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं. अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में M.Sc की पढ़ाई पूरी की है. जबकि रिद्धी जैन भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं. रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है. संदीप जैन आदित्य बिरला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट हैं. कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं.