Z आकार वाले ब्रिज को PWD मंत्री राकेश सिंह ने तकनीकी रूप से बताया सही, बोले- जब तक सड़कें रहेंगी, गड्डे होते रहेंगे
मंत्री राकेश सिंह
MP News: इन दिनों मध्य प्रदेश की सड़कें और ब्रिज पूरे देश में सुर्खियों में छाए हुए हैं. 90 डिग्री एंगल वाले ब्रिज और Z आकार वाले ब्रिज की चर्चाओं के बीच प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह ने सभी निर्माणाधीन ब्रिज की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी निर्माणाधीन ब्रिज की रिपोर्ट मंगाएंगे. साथ ही इसके लिए कमेटी भी गठित की जाएगी. उन्होंने इंदौर का निर्माणाधीन Z आकार वाले ब्रिज को तकनीकी रूप से सही बताया है. इसके अलावा उन्होंने सड़कों में गड्ढों को लेकर एक अटपटा बयान दिया है. उन्होंने कहा- जब तक सड़कें रहेंगी, गड्डे होते रहेंगे.
MP के सभी निर्माणाधीन ब्रिज की होगी जांच
PWD मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश के सभी निर्माणाधीन ब्रिज की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सभी निर्माणाधीन ब्रिज की रिपोर्ट बुलाएंगे. कमेठी गठित की जाएगी. कहीं कोई खामी है तो एक्सपर्ट निराकरण करेंगे.
Z आकार वाले ब्रिज को बताया सही
PWD मंत्री राकेश सिंह ने इंदौर में Z आकार वाले निर्माणाधीन ब्रिज को तकनीकी रूप से सही बताया है. उन्होंने कहा- ‘इंदौर ब्रिज Z आकार का नहीं है. 90 डिग्री नहीं बल्कि 114 डिग्री है, जिसमें तीन आर्म निकली हैं. टर्निंग रेडियस 20 मीटर है, जो सेफ्टी मेजर्स के दायरे में है. टर्निंग रेडियस कम से कम 15 मीटर होना चाहिए. जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण ब्रिज 114 डिग्री बनाया गया है, लेकिन सभी सेफ्टी मेजर्स का पालन हो रहा है. स्पीड लिमिट तय की गई है.’
इसके साथ ही मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि भोपाल का ब्रिज 90 नहीं 119 डिग्री है. 119 डिग्री होने के कारण नहीं तकनीकी खामी होने के कारण अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. भोपाल ब्रिज की तकनीकी खामी दूर की जाएगी.
"जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्डे होते रहेंगे."- मध्य प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह#MadhyaPradesh #RakeshSingh #PWD #Roads #VistaarNews pic.twitter.com/UNrjOJf1F7
— Vistaar News (@VistaarNews) July 9, 2025
‘जब तक सड़कें रहेंगी, गड्डे होते रहेंगे’
इसके अलावा मंत्री राकेश सिंह ने सड़कों में गड्ढों को लेकर एक अटपटा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे. दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसमें गड्ढा होता ही नहीं है. ऐसी तकनीक अब तक PWD के ध्यान में नहीं आई है. वर्षाकाल में सड़कों पर गड्ढे कब नहीं हुए और किस राज्य में नहीं हुए. हम जिनको तकनीक की दृष्टि में देश में सबसे बेहतर मानते हैं क्या वहां गड्ढे नहीं हैं? चुनौतियों का सामना करते हुए उसे जनता के अनुरूप करना कठिन है. उस कठिनाई का हम सामना कर रहे हैं. कहां गड्ढे नहीं होते बरसात में? कौन सा ऐसा राज्य है जहां सड़कों पर गड्ढे न हुए हों? इसका मतलब यह नहीं कि गड्ढे होना चाहिए. सड़कों की गुणवत्ता ऐसी होना चाहिए कि गड्ढे न हों. हैवी रेन और अनुमान से अधिक हैवी ट्रैफिक के कारण गड्ढे होते हैं. मैं यह नहीं कहता कि हमेशा क़्वालिटी अच्छी होती है. अगर उतनी अच्छी होती तो गड्ढे नहीं होते. इन चुनौतियों से निपटने के लिए हम बदलाव करने जा रहे हैं.’
‘कांग्रेस की सोची-समझी राजनीति है’
सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस की एक सोची-समझी चाल है. जहां कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है. एक गर्भवती महिला से एक प्रायोजित वीडियो वायरल करा रहे हैं. वहीं हम यह पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस की 18 महीने की सरकार में क्या यह रोड कांग्रेस स्कूल मंत्री और विधायकों को नहीं दिखी. यह रोड दो विधानसभा को जोड़ती है. जहां चौराहा है, वहां से कांग्रेस के विधायक हैं.
लीला साहू के वीडियो पर भी बोले राकेश सिंह
इसके अलावा PWD मंत्री राकेश सिंह ने सड़क को लेकर वायरल हुईं लीला साहू के वीडियो पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘PWD का बजट इतना नहीं कि कोई पोस्ट डाल देगा तो हम वहां सड़कें बनाने पहुंच जाएंगे. ये संभव नहीं है. विभाग की अपनी सीमाएं हैं. आने वाले समय में हमारी बड़ी योजनाएं हैं.’