Jabalpur: नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाई; UP के कानपुर से भागकर आए थे, चाचा ने घर वापस जाने का दबाव बनाया तो दे दी जान
जबलपुर में नाबालिग प्रेमी जोड़ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Minor lover committed suicide in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नाबालिग प्रेमी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे और घर से भागकर मध्य प्रदेश आए थे. लड़का रिश्ते में चाचा लगने वाले एक शख्स के घर आया था. जब चाचा ने घर चलने के लिए कहा था दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी.
चाचा से कहा- दोस्त के साथ घूमने आया हूं
लड़के के मुंहबोले चाचा आकाश सोनी का जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में घर है. कानपुर में घर से भागने के बाद लड़का लड़की के साथ 21 मार्च को आकाश के घर पहुंचा. लड़के के साथ लड़की को देखकर आकाश सोनी चौंक गया. जिसके बाद लड़के ने कहा कि चाचा मैं अपनी दोस्त के साथ यहां घूमने आया हूं.
थाना प्रभारी के मैसेज से पता चली सच्चाई
लड़के के मोबाइल पर शिवली थाना प्रभारी का मैसेज पड़ा था. जिसमें थाना प्रभारी ने लिखा था- मुझे पता चल गया है कि तुम लड़की को भगाकर लाए हो. तुम्हारे खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज है. लड़की के साथ वापस घर आ जाओ.’ व्हाट्सएप मैसेज पढ़ते ही आकाश सोनी ने शिवली थाना प्रभारी को फोन करके पूरी जानकारी दी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों को वापस लाने की बात कही.
चाचा के सख्ती से पूछने पर बताया सच
चाचा ने लड़के से सच्चाई बताने को लेकर सख्ती से पूछा. इसके बाद लड़के ने बताया कि वह लड़की से प्यार करता है और दोनों ने शादी कर ली है. घरवाले राजी नहीं थे इसलिए दोनों घर से भाग गए.
इसके बाद चाचा ने कहा कि वह दोनों को घर ले जाएंगे. लेकिन चाचा के घर से जाते ही दोनों ने रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
TI ने बताया- लड़की की मांग भरी हुई थी
पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लड़की की मांग भरी हुई थी. लड़की और लड़के के घरवाले शव ले जाने के लिए कानपुर से जबलपुर आए हैं. फिलहाल यूपी पुलिस से संपर्क करके एमपी पुलिस हर एंगल से मामले में जांच कर रही है.