लापता श्रद्धा तिवारी ने करणदीप से रचाई शादी, पिता अनिल तिवारी घर पर ताला लगाकर हुए गायब

Missing Shraddha Tiwari Case Update: इंदौर की श्रद्धा तिवारी ने करणदीप नाम के लड़के से शादी रचाई है. वहीं, उसके थाने पहुंचने के बाद श्रद्धा के पिता घर पर ताला लगाकर गायब हो गए हैं.
shradhha_tiwari_missing

लापता श्रद्धा तिवारी पहुंची थाना

Missing Shraddha Tiwari Case Update: इंदौर की लापता श्रद्धा तिवारी आखिरकार वापस लौट आई है. उसने करणदीप सिंह नाम के लड़के से शादी रचाई है. शादी रचाने के बाद श्रद्धा 29 अगस्त की सुबह-सुबह अपने पति के साथ MIG थाने पहुंची. यहां उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी अचानक घर पर ताला लगाकर गायब हो गए हैं.

श्रद्धा ने की करणदीप से शादी

श्रद्धा तिवारी ने करणदीप सिंह से शादी रचा ली है. जानकारी के मुताबिक करण कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे. वह इंदौर के पालदा का रहने वाला है.

रतलाम के लिए रवाना हुई थी श्रद्धा

अब तक जांच में सामने आाया कि श्रद्धा तिवारी ट्रेन से रतलाम के लिए रवाना हुई थी. वहीं, 29 अगस्त को अचानक वह शादी करने के बाद थाने पहुंच गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल श्रद्धा के बयान थाने में दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP में जनगणना की तैयारी शुरू, दो चरणों में होगी पूरी, हाई पावर कमेटी गठित

घर पर ताला लगाकर पिता गायब

इधर थाने में श्रद्धा तिवारी से पूछताछ जारी है. वहीं, दूसरी तरफ श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी घर पर ताला लगाकर अचानक गायब हो गए हैं. बता दें कि श्रद्धा के पिता ने उसकी जानकारी देने वाले पर 51 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. अब अचानक उनके गायब होने से इस केस में और सवाल खड़े हो गए हैं.

बता दें कि श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को अपने घर से निकल गई थी. वह अपने साथ अपना मोबाइल भी नहीं ले गई थी. इसके अलावा वह घर से पैसे भी नहीं लेकर गई थी. जांच में सामने आया था कि श्रद्धा माता-पिता से किसी बात पर झगड़े के बाद घर से निकली थी. उसकी वापसी के लिए घरवालों ने टोटका अपनाते हुए घर के मेन गेट पर उसकी उल्टी तस्वीर भी लटकाई थी. साथ ही पिता अनिल तिवारी ने 51 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की थी.

ज़रूर पढ़ें