Modi 3.0: कौन हैं सावित्री ठाकुर? जिन्हें आया शपथ ग्रहण को लेकर कॉल
Modi 3.0: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन सांसदों के पास फोन आने शुरू हो गए हैं, जो मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश से अबतक शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सावित्री ठाकुर को कॉल आ चुका है.
कौन हैं सवित्री ठाकुर?
सावित्री ठाकुर भाजपा की वरिष्ठ नेता और वर्तमान में धार लोकसभा सीट से सांसद हैं. आइए एक नजर उनके सियासी सफर पर डालते हैं.
2003 में जिला पंचायत सदस्य, निर्वाचित वार्ड नंबर- 27
2004 में जिला पंचायत अध्यक्ष धार निर्वाचित (कार्यकाल 2004 से 2009)
2010 से भारतीय जनता पार्टी धार में जिला उपाध्यक्ष पद पर संगठन में कार्य किया
2013 में कृषि उपज मण्डी समिति, धामनोद डायरेक्टर के पद पर निर्वाचित
2014 में लोकसभा सांसद पद पर निर्वाचित (कार्यकाल 2014 से 2019)
2017 में भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत
राष्ट्रीय स्तर पर, प्रदेश स्तर पर अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा में कार्यकारिणी सदस्य पद पर कार्य किया
वर्तमान में आदिवासी महिला विकास परिषद राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत
वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मध्य प्रदेश मनोनीत
ये भी पढ़ेंः गृह, रक्षा… BJP अपने पास रखेगी ये अहम मंत्रालय, TDP ने शपथ ग्रहण को लेकर खोले पत्ते
सामाजिक गतिविधियां
सावित्री ठाकुर हर वर्ग के उत्थान को लेकर लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने 1996 से 2003 तक एक स्वयं सेवी संस्था में जुड़कर महिला समन्वय के पद पर रहकर जिला धार, खरगोन और इंदौर के समस्त गांवों में आदिवासी गरीब, पिछड़ी, अशिक्षित महिलाओं के उत्थान हेतु निम्नलिखित कार्यों की शुरुआत की. ठाकुर ने सर्वप्रथम बचत करने हेतु महिलाओं के स्वयं सहायता बचत समूह प्रत्येक गांव में बनाए और छोटी-छोटी बचत के बारे में प्रतिदिन सुबह-शाम बैठक ली. इसके अलावा महिलाओं को भविष्य के लाभ के बारे में समझाना, उनके समूह के खाते बैंकों में खुलवाना, बैंकों से रोजगार हेतु ऋण दिलवाना, अगरबत्ती बनाने का महिलाओं को प्रशिक्षण देना, आदिवासी किसानों के खेतों में मेड़बंदी करवाना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना, महिलाओं के साथ शराब बंदी कार्यक्रम चलाना, शासन की योजनाओं से सभी को जोड़ना और बाल विकास केंद्र के माध्यम से बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देना सहित अन्य कार्य भाजपा नेता द्वारा किए गए हैं.