MP Cabinet Decisions: बुरहानपुर को सिंचाई परियोजना की सौगात, पढ़ें मोहन कैबिनेट में किन प्रस्तावों पर लगी मुहर
CM मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश में नए साल में मोहन सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों को लेकर एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने जानकारी दी है. इस बार सिंचाई परियोजनाओं और सड़क निर्माण को लेकर कई फैसले लिए गए हैं.
2 हजार करोड़ की बुरहानपुर की सिंचाई परियोजना
बुरहानपुर की सिंचाई परियोजना 2 हजार करोड़ की है. नेपानगर की 1676 करोड़ 29 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी. इसका फायदा 22 हजार आदिवासियों को मिलेगा. बुरहानपुर जिला अभी 41वें नंबर पर है. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण 2028 तक परियोजना शुरू कर दी गई थी. सरकार नर्मदा छपरा परियोजना में 240 करोड़, माइक्रो लिफ्ट परियोजना में 1520 करोड़ खर्च करेगी. लिफ्ट ईरिगेशन का काम मेंटेनेंस कंपनी करेगी.
PM जनमन योजना निरंतर जारी रहेगी
चैतन्य काश्यप ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि पीएम जनमन योजना निरंतर जारी रहेगी. 1000 किलोमीटर से अधिक निर्माण के लिए 795 करोड़ खर्च किए जाएंगे. सड़क विकास प्राधिकरण की 2031 तक की योजना चलती रहेगी. इसमें 17100 करोड रुपये खर्च आएगा. 20000 किलोमीटर की सड़क बनेगी और 200 पुल बनाए जाएंगे.
सभी मंत्रियों को टेबलेट वितरण किए गए हैं. सभी बैठक ऑनलाइन टैबलेट के माध्यम से होंगी. देश के कुछ ही राज्यों में ये व्यवस्था लागू हुई है. 2026 में कृषि उद्योग के रूप में मनाया जाएगा.
ये भी पढे़ं: MP News: PHQ ने लागू की ई-जीरो FIR की व्यवस्था, शिकायतकर्ता थाने नहीं पहुंचा तो पुलिस देगी नोटिस