एमपी पुलिस ने BSNL को दिया बड़ा झटका, डेढ़ लाख से अधिक पुलिस कर्मचारी पोर्ट कराएंगे Airtel पर सिम
डेढ़ लाख से अधिक पुलिस कर्मचारी पोर्ट कराएंगे एयरटेल पर सिम
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पुलिस ने केंद्र सरकार की सरकारी दूरसंचार उपक्रम बीएसएनएल (BSNL) को बड़ा झटका दिया है. पुलिस मुख्यालय ने बीएसएनएल की सेवा लेने से इनकार कर दिया है. साथ ही पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना सिम एयरटेल में पोर्ट करा लें. पुलिस मुख्यालय के फैसला से डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ता कम हो जाएंगे.
मध्य प्रदेश पुलिस का सरकारी कंपनी बीएसएनएल से भरोसा पूरी तरीके से उठ चुका है. मध्य प्रदेश पुलिस को बीएसएनएल के सालों पुराने कम्युनिकेशन सिस्टम को बदलने की कोशिश हो रही है. केंद्र सरकार बीएसएनल को प्रमोट करने में जुटी है. वही मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय में बीएसएनएल की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया है. पुलिस मुख्यालय की रेडियो शाखा ने सभी जिलों के एसपी और आईजी और बटालियन कमांडेंट के अधिकारियों को आदेश जारी किया है. आदेश में बीएसएनएल से एयरटेल में सिम को पोर्ट करने का हवाला दिया गया है.
मध्य प्रदेश पुलिस अब बीएसएनएल की जगह एयरटेल को चुन चुकी है. आखिर मध्य प्रदेश पुलिस का सरकारी सिस्टम से भरोसा क्यों उठा है. इस बात का आदेश में जिक्र नहीं है.
सिंधिया से शिकायत करने की तैयारी में बीएसएनएल
सूत्रों का कहना है कि बीएसएनएल के अधिकारी इस मामले को लेकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा करेंगे. क्योंकि डेढ़ लाख यूजर्स कम नहीं होते हैं और सरकारी उपक्रम में अगर डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स दूसरी निजी कंपनी की तरफ बढ़ेंगे तो ऐसे में सरकारी कंपनी को नुकसान होगा. पुलिस मुख्यालय के अधिकारी बताते हैं कि पिछले 40 साल से बीएसएनएल की सेवाएं पुलिस मुख्यालय ले रहा है. पूरे प्रदेश भर में बीएसएनएल के ही नेटवर्क का इस्तेमाल पुलिस मुख्यालय की तरफ से किया जा रहा है. आखिर अब निजी कंपनी पर क्यों ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है. इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ujjain: बाबा महाकाल को हरियाणा के भक्त ने चढ़ाया 5 किलो चांदी का मुकुट, गुरुग्राम से हर महीने आशीर्वाद लेने आता है
खराब नेटवर्क की सबसे ज्यादा शिकायत
पुलिस मुख्यालय के अधिकारी बताते हैं कि इस बदलाव के पीछे खराब नेटवर्क एक बड़ी वजह हो सकती है. क्योंकि अधिकांश शिकायत खराब नेटवर्क से जुड़ी हुई आती है. कई बार संपर्क नहीं होने पर पुलिस कर्मियों की तरफ से नेटवर्क ना होने का हवाला दिया जाता है. हालांकि अच्छे बैंडविथ की सर्विस बीएसएनएल की तरफ से पुलिस को दी जाती है. अब आखिर इस बदलाव के पीछे की क्या वजह है यह तो पुलिस मुख्यालय के अधिकारी ही स्पष्ट कर पाएंगे. लेकिन मध्य प्रदेश में बीएसएनएल के जरूर उपभोक्ता कम हो जाएंगे.