Jabalpur: सेंट फ्रांसिस स्कूल में 12 से ज्यादा बच्चे बीमार हुए, 2 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, पानी की टंकी में पाउडर मिलाने की आशंका
बीमार होने के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
Jabalpur News: जबलपुर में घाना के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 12 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इनमें से 2 बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी बच्चों को प्राथमिक इलाज देकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आशंका है कि स्कूल की टंकी में पाउडर मिलाने के कारण बच्चे बीमार पड़ गए.
डॉक्टर्स की टीम रख रही है नजर
पूरा मामला खमरिया के घाना में संचालित सेंट फ्रांसिस स्कूल का है. यहां मंगलवार को 12 से ज्यादा बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई. बच्चों को उल्टी और दस्त आने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि 2 बच्चों को छोड़कर बाकी सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जबकि 2 बच्चों पर डॉक्टर्स की टीम नजर रख रही है. बच्चों के माता-पिता की शिकायत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत की है. हालांकि गनीमत ये रही कि समय रहते बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. जिससे सभी बच्चे खतरे के बाहर हैं. वहीं बच्चों के माता-पिता ने खमरिया पुलिस से मामले में शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी.