MP BJP President Election: हेमंत खंडेलवाल ने भरा नामांकन, लेंगे वीडी शर्मा की जगह, औपचारिक ऐलान बाकी

MP BJP President Election: मध्य प्रदेश BJP के नए अध्यक्ष के लिए हमेंत खंडेलवाल ने नामांकन भर दिया है. वह वीडी शर्मा की जगह लेंगे. हालंकि, औपचारिक ऐलान अभी बाकी है.
mp_bjp_president

कौन होगा MP BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष?

MP BJP President Election: मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नामांकन भर दिया है. CM मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वर्तमान BJP प्रदेश अध्यक्ष प्रस्तावक बने. इस चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल में हैं.

BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ हेमंत खंडेलवाल ने नामांकन भरा है. ऐसे में स्थिति साफ है कि वह ही वीडी शर्मा की जगह लेंगे. हालांकि, औपचारिक ऐलान बाकी है. 2 जुलाई को मध्य प्रदेश BJP को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.

वर्तमान BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल साढ़े पांच साल से ज्यादा हो चुका है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि उन्हें संगठन में कोई अलग जिम्मेदारी मिल सकती है.

ज़रूर पढ़ें