MP Board 10th 12th Result 2024: आज शाम 4 बजे जारी होंगे एमपी बोर्ड 10th और 12th के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे डायरेक्ट चेक
MP Board 10th 12th Result 2024 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 24 अप्रैल को जारी होंगे. शिक्षा विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. कल शाम 4 बजे रिजल्ट mpresults.nic.in पर लाइव होगा.
परंपरा के अनुसार, एमपीबीएसई दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. सम्मेलन में एमपीबीएसई अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के अलावा उत्तीर्ण प्रतिशत और टॉपर के नाम का खुलासा होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, राज्य शिक्षा बोर्ड mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर रिजल्ट लिंक अपलोड किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से कल 4 बजे जारी किया जायेगा कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट…
#MadhyaPradesh #MPBoardResult2024 #MPNews #VistaarNews pic.twitter.com/pewXsIYjjt
— Vistaar News (@VistaarNews) April 23, 2024
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: mpbse.nic.in या mpresults.nic.in
होम पेज पर दिए गए एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
यह भी पढ़ें: जब 1991 में आरा में भी बन गई थी मुरादाबाद जैसी स्थिति, यूपी की इस सीट पर अब सभी की निगाहें
16 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए थे शामिल
मध्य प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गईं, जबकि इंटर बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं. एमपीबीएसई के अनुसार, 2024 में दोनों परीक्षाओं में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए.
मध्य प्रदेश में 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी हो चुका है. 8वीं क्लास का रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा है, जबकि 5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97 फीसदी रहा है. 5वीं क्लास में कुल 90.97% बच्चे पास हुए हैं, जिनमें सरकारी स्कूल में 91.53% और प्राइवेट स्कूलों में 90.18% रिजल्ट रहा.