MP Budget Session: एमपी में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को बताया ‘कुंभकरण’, विधानसभा में किया अनोखा प्रदर्शन
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को कुंभकरण बताकर किया प्रदर्शन
MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र (Madhya Pradesh Vidhansabha Session) में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) और कांग्रेस विधायक हर दिन अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार यानी 20 मार्च को अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सरकार को ‘कुंभकरण’ बताया. कांग्रेस ने कुंभकर्णीय नींद से जगाने के लिए पुंगी बजाकर प्रदर्शन किया.
गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन
गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने अनोखा प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने कुंभकरण का भेष धारण किया. पुंगी (एक तरह की सीटी) बजाकर कुंभकरण को जगाने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में आये दिन घोटाले और भ्रष्टाचार हो रहे हैं. इसे लेकर कुंभकर्णीय नींद में सोयी सरकार को जगाने का प्रयास किया.
विधायक दिनेश जैन बने ‘कुंभकरण’
प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दिनेश जैन ने नाटकीय तरीके से कुंभकरण का भेष धारण किया. दिनेश जैन को कांग्रेस विधायकों ने घेर लिया और पुंगी बजाई. करीब दस मिनट तक पुंगी बजाने के बाद भी जब सरकार रूपी कुंभकरण नहीं जागा तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कुंभकरण को जगाने की कोशिश की तब जाकर कुंभकरण जागा. नेता प्रतिपक्ष ने जब कुंभकरण से पूछा कि क्यों नहीं जाग रहे हो तब उसने खुद को सरकार बताते हुए कहा कि मेरी जब इच्छा होगी तभी जागूंगा.
सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है- उमंग सिंघार
इस पूरे प्रदर्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. इसलिए इस प्रकार से नाटकीय तरीके से प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें: क्लॉथ मार्केट की कई दुकानों में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक
उमंग सिंघार ने आगे कहा कि प्रदेश में नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाला, पटवारी घोटाला हो रहे हैं. इसके साथ ही युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, किसानों को खाद नहीं मिल रही फिर भी सरकार इसपर कोई निर्णय नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि वहीं भ्रष्टाचारियों पर भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही इसलिए प्रदर्शन कर सरकार की नींद खोलने का प्रयास करना पड़ रहा है.