MP Bypoll Result: कांग्रेस की जबरदस्त वापसी; विजयपुर में कैबिनेट मंत्री को हराया, शिवराज की सीट पर अंतर 1.25 लाख से घटकर 8 हजार पर आया
MP Bypoll Result: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर उपचुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. जहां एक ओर विजयपुर से कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए है. विजयपुर सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 7 हजार से ज्यादा वोट से जीत गए.
वहीं बुधनी में बीजेपी की जीत का अंतर घटकर 1.25 लाख से 8 हजार रह गया है. बुधनी से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव, कांग्रेस के राजकुमार पटेल से मात्र 8 हजार 700 वोट से आगे चल रहे हैं.
प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहला चुनाव
जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने के बाद यह पहला चुनाव है. जहां पूरी कांग्रेस ने संगठित होकर चुनाव लड़ा और बीजेपी को करारी शिकस्त देने में कामयाब रही. जीतू पटवारी की कुशल रणनीति ने विजयपुर में केवल बीजेपी को नहीं, बल्कि एक वर्तमान कैबिनेट मंत्री को हराकर पूरी सरकार को चारों खाने चित्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा विजयी, जीतू पटवारी बोले- सत्य की जीत हुई
विजयपुर में जीतू पटवारी की रणनीति आई काम
विजयपुर की जीत जहां जीतू पटवारी के संघर्ष और उनके कुशल चुनाव प्रचार अभियान को दर्शाती है. वहीं जीतू पटवारी के साथ विजयपुर और बुधनी में सक्रिय रही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की पूरी टीम के अथक परिश्रम को भी दिखाती है. जीतू पटवारी ने बीजेपी और पूरी सरकार को जमींदोज करने की जबरदस्त शुरुआत करते हुए जहां विजयपुर सीट पर कैबिनेट मंत्री को हराया है. वहीं बुधनी सीट पर वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ पर जबरदस्त टक्कर दी है.
हर बूथ में अलग रणनीति बनाई
विजयपुर चुनाव अभियान की बात करें तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरे चुनाव अभियान के दौरान विजयपुर के गांव-गांव की खाक छानी. हर बूथ की अलग रणनीति बनाई. रामनिवास रावत के दल-बदल के बाद नया संगठन खड़ा किया और पूरी सजगता के साथ प्रत्याशी चयन कर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की.
क्या है बुधनी और विजयपुर में स्थिति ?
इसी तरह बुधनी विधानसभा में जो कांग्रेस एक साल पहले 1.25 लाख वोटों से हारी थी. वो आज केवल 8 हजार वोटों से पीछे रही है. जीतू पटवारी एक साल में करीब 1.17 लाख लोगों को बीजेपी से तोड़कर कांग्रेस में लाने में सफल रहे हैं. विजयपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत हुई. जहां मुकेश मल्होत्रा को 1.46 लाख वोट मिले वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 7 हजार 364 रहा.