MP-CG News Highlights: CM मोहन यादव ने किया ‘नक्शा’ सिटी सर्वे प्रोग्राम का शुभारंभ, रायपुर के सभी नवनिर्वाचित 70 पार्षद प्रयागराज के लिए रवाना
MP-CG News LIVE: आज की तारीख 18 फरवरी 2025 और दिन मंगलवार है. आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किन खबरों पर सब की नजर रहेगी. साथ ही राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का MP-CG न्यूज लाइव पेज.
'नक्शा' सिटी सर्वे प्रोग्राम का राष्ट्रीय शुभारंभ
MP-CG News Highlights: भोपाल में CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली. CM डॉ. मोहन यादव ने रायसेन में नक्शा’ सिटी सर्वे प्रोग्राम का राष्ट्रीय शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़ में बजट सत्र 2025-26 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके अलावा आज 18 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का MP-CG न्यजू लाइव ब्लॉग पेज.