MP News: पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 7.5 हजार पदों के लिए हुए थे एग्जाम, ऐसे देखें परिणाम
एमपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया गया
Constable Exam Result: मध्य प्रदेश चयन बोर्ड (Madhya Pradesh Employee Selection Board) ने एमपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Madhya Pradesh Constable Recruitment Exam) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है. गृह विभाग ने 7,500 हजार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. ये रिजल्ट बुधवार यानी 12 मार्च को जारी किया गया.
87 और 13 फीसदी फॉर्मूले से जारी हुआ रिजल्ट
कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट 87 और 13 फीसदी के आधार पर जारी किया है. परीक्षा 7,500 पदों पर हुई थी. जिसमें से 87 फीसदी पदों पर परिणाम जारी हुआ. 13 फीसदी पदों पर रिजल्ट जारी नहीं हुआ. 6,446 पदों के लिए रिजल्ट जारी हुए हैं. बाकी अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. जो 13 फीसदी रिजल्ट रोके गए हैं, वो ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के हैं.
ये भी पढ़ें: राज्य में होली को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, इंदौर-भोपाल में 4 हजार जवान रहेंगे तैनात, ड्रोन से की जाएगी निगरानी
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
अभ्यर्थी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां रिजल्ट सेक्शन में जाकर परिणाम देख सकते हैं. यहां कट ऑफ और मेरिट लिस्ट भी देखी जा सकती है. रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 13 फीसदी ओबीसी वर्ग का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार जवाब दे कि क्यों 13 फीसदी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है? ओबीसी वर्ग से साथ लगतार हो रहा खिलवाड़ !