MP News: राज्य में होली को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, इंदौर-भोपाल में 4 हजार जवान रहेंगे तैनात, ड्रोन से की जाएगी निगरानी
मध्य प्रदेश में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे पुलिस जवान
Holi 2025: 64 साल होली का त्योहार और जुमे की नमाज एक साथ पड़ रही है. इसे लेकर मध्य प्रदेश में सरकार ने कमर कस ली है. पुलिस प्रशासन को साफ निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखा जाए. उपद्रव करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
ड्रोन से की जाएगी निगरानी
होली के त्योहार को लेकर पुलिस इस सख्त है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी किया है. किसी भी प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने विस्तार न्यूज़ से चर्चा करते हुए कहा कि होली के दिन एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे. संवेदनशील इलाके और मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा. सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद से मस्जिदों के बाहर और जुलूस में पर नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: रतलाम के शहर काजी के फतवे पर बवाल, विश्वास सारंग बोले- बहुसंख्यक आबादी को चिढ़ाने की कोशिश की जा रही है
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
प्रदेश के सभी 55 जिलों में होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही इंदौर में 3 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. भड़काऊ मैसेज, वीडियो और ऑडियो भेजने वालों पर एक्शन लिया जाएगा
आजाद नगर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
इंदौर में उपद्रव के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके आजाद नगर में पुलिस ने मार्च किया. सौ से अधिक पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर फ्लैग मार्च पर निकले. सीपी विनोद कुमार मीना, एसीपी करणदीप सिंह सहित आजाद नगर और तिलक नगर थाने का फोर्स भी मौजूद रहा.