MP News: एमपी के किसानों के लिए बड़ी खबर,अब घर बैठे ई-टोकन कर सकेंगे बुक, उक्त प्रणाली 01 जनवरी 2026 से लागू
किसान अब घर बैठे ई-टोकन कर सकेंगे बुक
MP News: राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र बेरखेड़ी कला भोपाल मे उर्वरक वितरण की ई-विकास प्रणाली संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें उर्वरक वितरण की ई-विकास पर agristack पर किसानों का पंजीयन अनिवार्य किया है. भोपाल संभाग के सभी जिले के कृषि, एम.पी.एग्रो., विपणन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल हुए, जिन्हें ई-टोकन व्यवस्था की जानकारी दी. संभाग के पायलेट प्रोजेक्ट मे शामिल जिला विदिशा के अधिकारियों से इनमें आने वाली चुनौतियों की जानकारी लेकर उनके निराकरण बताए.
सभी अधिकारी अपने जिले के किसानों को अपडेट करते हुए उन्हें ई-टोकन प्रणाली से जोड़ेंगे और इसी के माध्यम से खाद का वितरण करेंगे.
ई-टोकन की वैद्यता 3 दिन
संयुक्त संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास भोपाल संभाग भोपाल ने बताया कि किसान जिस समिति का ड्यू सदस्य है, उसे संबंधित समिति पर ही खाद बुक करना होगा. खरीफ सीजन में खाद की लिमिट पूरी हो चुकी है, तो नकद राशि जमा कर लिमिट खुलवानी होगी. प्राप्त ई-टोकन की वैद्यता 3 दिन की ही रहेगी, जिन किसानों को पोर्टल पर जमीन रिकॉर्ड दिखाई न दें, उन्हे पटवारी से संपर्क कर पहले agristack पर पंजीयन करना होगा, इसके बाद ही योजना से जुड़ सकेगें.
किसान घर बैठे ई-टोकन बुक करा सकेंगे
ई-विकास प्रणाली अंतर्गत किसान etoken.mpkrishi.org पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे. ओटीपी सत्यापन के बाद agristack से प्राप्त भू-अभिलेख से जानकारी लेकर आधार और मोबाइल नंबर का सत्यापन कराना होगा. रकबा और फसल के आधार पर खाद की मात्रा आएगी. इसकी पुष्टि करते ही दुकान या संस्था को चुनाव करके जनरेट विकल्प दबाना होगा. ऐसा करते ही ई-टोकन मिल जाएगा.
जिन किसानों के पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है, वो कियोस्क सेंटर के माध्यम से ई-विकास पंजीयन करा सकते हैं, इसके लिए उन्हें फीस देनी होगी. ई-विकास प्रणाली से किसानों को टोकन के लिए आधी रात में कतार पर खड़ा होना नहीं पड़ेगा. घर बैठे ही किसान अपने मोबाइल क्यूआर कोड स्कैन कर टोकन बुक कर सकेंगे.