MP के इन छात्रों को फ्री में मिलेगा लैपटॉप, बस करना होगा ये काम
कॉन्सेप्ट इमेज
MP Free Laptop Yojana: मध्य प्रदेश में इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए खुशखबरी है. बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए दिए जाते हैं. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने पत्र जारी कर दिया है. यानी अब छात्रों के बैंक अकाउंट मे लैपटॉप के लिए राशि ट्रांसफर की जाएगी. जानिए कैसे इसके लिए अप्लाई करें-
क्या है योजना?
मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत फ्री लैपटॉप योजना एक प्रोत्साहन योजना है. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा में में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि दी जाती है. पिछले साल प्रदेश के करीब 90 हजार छात्रों को इसका लाभ मिला था, जबकि इस साल करीब 94 हजार मेधावी छात्रों को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है.
किन छात्रों को मिलेगा लाभ?
फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. ऐसे छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों का मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरुरी है.
कैसे करें अप्लाई?
फ्री लैपटॉप योजना के लिए छात्रों को अप्लाई करने के लिए आसान सी प्रक्रिया अपनानी होगी.
- सबसे पहले छात्रों को सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद अपना 12वीं बोर्ड का रोल नंबर दर्ज करना होगा.
- पात्रता की पुष्टि के बाद आपको वहां आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दें.
- अब रजिस्ट्रेशन के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रखें.
लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल के सत्र 2024-25 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों के शिक्षा पोर्टल पर दर्ज बैंक खाता संबंधित पत्र जारी किया जाए.