MP में 18 IPS होंगे प्रमोट: 2012 तक के अफसरों को मिलेगा मौका, शहडोल IG की भी जल्द होगी नियुक्ति
फाइल इमेज
MP IPS Promotion: मध्य प्रदेश में साल 2025 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को IPS अफसरों की पदोन्नति और तबादले होने जा रहे हैं. इसमें खंडवा, धार, झाबुआ, रीवा, भिंड के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही SRP रेल भोपाल और जबलपुर प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि धिकांश अफसरों की पदोन्नति के बाद तबादला नहीं किया जाएगा. उन्हें उसी जगह पर पदोन्नति दे दी जाएगी. वहीं, कई महीनों से शहडोल रेंज में IG की पदस्थापना नहीं हुई है.
एक साथ 18 IPS अफसरों का प्रमोशन
शहडोल रेंज में कई महीनों से IG की पदस्थापना नहीं हुई है. यहां पर IG या ADG रैंक के अफसर को पदस्थ किया जा सकता है. आठ साल बाद 1999 बैच के एक अफसर को आईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. वहीं, इस दौरान एक साथ 18 अफसर पदोन्नत होने वाले हैं. इनके अलावा साल 2008 बैच के ए शियास और ललित शाक्यवार दोनों आईजी होंगे. साथ ही निरंजन बी व्यांगनकर को भी आईजी बनाया जाएगा. निरंजन बी व्यांगनकर 1999 बैच के अफसर हैं, उनके बैच के 6 अफसर प्रदेश में एडीजी बन चुके हैं. वहीं, डीजीआई के लिए बुधवार को एक साथ 13 अफसर पदोन्नत होंगे. इस तरह कुल 18 अफसर साल के आखिरी दिन में पदोन्नत होने जा रहे हैं.
DG के लिए 1 जनवरी को होगा फैसला
एक जनवरी की स्थिति में डीजी के एक पद पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के अफसर की पदोन्नति होगी. यदि अनंत कुमार सिंह प्रतिनियुक्ति से वापस आने की विधिवत सूचना गृह विभाग को मिली तो वे स्पेशल डीजी बन सकेंगे, नहीं तो एडीजी एजेके आशुतोष राय इस पद पर पदोन्नत होंगे. जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनेंगे. वे बतौर एडीजी जबलपुर रेंज में ही पदस्थ रहेंगे. उनके पास अभी शहडोल आईजी का अतिरिक्त प्रभार है. यहां पर किसी एडीजी या आईजी को भेजा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- MP News: मैहर हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हुई, 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
इन अफसरों को होगा प्रमोशन
जिन अफसरों का प्रमोशन होना उनमें- DIG बनने वालों में 2010 बैच के 4 अधिकारी, 2011 बैच के 4 अधिकारी और 2012 बैच के 5 अधिकारी शामिल हैं. इन सभी 13 अधिकारियों को नए वर्ष की शुरूआत के साथ ही पदोन्नत कर दिया जाएगा. वहीं, पदोन्नति में कई जिलों में पुलिस अफसर डीआईजी बन रहे हैं. इसमें खंडवा एसपी मनोज राय के साथ ही भोपाल जोन-2 के डीसीपी विवेक सिंह, झाबुआ एसपी डॉ. शिवदयाल, धार एसपी मयंक अवस्थी, रीवा एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, भिंड एसपी असित यादव शामिल हैं. इसके अलावा एसआरपी रेल भोपाल राहुल लोढ़ा और एसआरपी रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद भी डीआईजी होने जा रही हैं. इधर भोपाल जोन वन के डीसीपी का पद खाली हैं. इस पद पर पुलिस अधीक्षक रेंक के किसी अफसर को पदस्थ किया जाएगा.