MP में होगा सड़कों का जाल, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी करोड़ों की सौगात, CM मोहन यादव ने जताया आभार

MP News: 30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.

MP News: जब से मोहन यादव एमपी के सीएम बने हैं, प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ गई है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी को 10,405 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की सौगात दी है. अब प्रदेश में सड़कों का जाल होगा. बताया गया है कि मध्य प्रदेश में 226 किमी तक सड़कें बनाई जाएंगी. इतना ही नहीं यहां 24 नेशनल हाईवे बनाने की मंजूरी भी दी गई है. दरअसल, 30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.

जबलपुर में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि सड़कों से देश का भाग्य बनता है. हमारी सरकार ने विकास का संकल्प लिया है. आने वाले वक्त में हम एक से बढ़कर एक सौगात देते जाएंगे.

प्रदेश में 28000 नौकरी का ऐलान

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल के निर्माण, चांदिया घाट से कटनी बाईपास तक दो लेन का सड़क का काम, बमीठा से खजुराहो मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण के काम का लोकार्पण किया. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में 28000 नौकरी का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, राज्यभर में जल्द ही 28000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. सीएम मोहन यादव ने नियुक्तियों को लेकर अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है. सूचना के अनुसार, पिछले 5 वर्षों से राज्य में कोई बड़ी भर्ती नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: MP News: ‘अखाड़ा’ बना MP कांग्रेस कार्यालय, दिग्विजय-कमलनाथ समर्थकों के बीच चले लात-घूसे, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

इंडस्ट्रियल हब बनाने की योजना

सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में विकास को लेकर कई बड़े प्लान तैयार किए हैं. इसमें इंडस्ट्रियल सेक्टर में जबरदस्त इंवेस्टमेंट और इंडस्ट्रियल हब बनाने की बात कही गई है.टूरिज्म, वेयरहाउस, लॉजिस्टिक्स, नगरीय क्षेत्र विकास, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, एमएसएमई उद्योग और बड़े उद्योगों को लेकर अलग-अलग निवेश पर भी जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: खतरे में पूर्व सीएम बघेल की विधानसभा सदस्यता? भतीजे की याचिका पर हाई कोर्ट ने दिया नोटिस, जानें पूरा मामला

इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में बनेगा फिल्म सिटी!

जानकारी के मुताबिक, सीएम मोहन यादव एमपी में फिल्म सिटी बनाने के प्लान पर भी काम कर रहे हैं. सीएम का मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी और हेरिटेज विलेज बनाने की योजना है. सूत्रों के अनुसार,  इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में रामोजी फिल्म सिटी की तरह फिल्म सिटी , मीडिया, इंटरटेनमेंट सेक्टर, एनिमेशन, फिल्म, गेम प्रोडक्शन, इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग संबंधित उद्योगों की स्थापना का रोड मैप बनाया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें